Hindi News

indianarrative

जिस वुहान शहर से निकला कोरोना, वहां फिर से आया केस, टेंशन में ड्रैगन

coronavirus updates

कोरोना की उत्पति चीन के शहर वुहान से हई। सबसे पहला केस वुहान में आया था, जिसके बाद पुरी दुनिया ने जो तबाही का मंजर देखा वो कभी भूला नहीं जा सकता है। अब एक साल के बाद फिर से वुहान में केस आए हैं। केस की पुष्टि होने के बाद चीन के अधिकारी टेंशन में आ गए हैं। आपको बता दें कि दिसंबर 2019 में वुहान शहर में कोरोना का पहला मामला आया था।

वुहान के अधिकारियों का कहना है कि केस आने के बाद हम सतर्क हो गए हैं। हम शहर के 1 करोड़ से ज्यादा आबादी की टेस्टिंग करने की योजना बना रहे हैं। वुहान के अधिकारियों ने सोमवार को घोषणा की कि शहर में प्रवासी मजदूरों के बीच सात स्थानीय रूप से फैलने वाले कोरोना मामले सामने आए। 2020 की शुरुआत में एक अभूतपूर्व लॉकडाउन के जरिए महामारी को शुरुआत में कंट्रोल कर लिया गया।

वुहान में सभी लोगों को घर में रहने को कहा गया है। यानी की लॉकडाउन लगा दिया गया है। घरेलू परिवहन लिंक को कट कर दिया गया है और बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जा रही है। चीन हाल के महीनों में सामने आए कोरोना के बड़े प्रकोप को झेल रहा है। चीन में हर दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। देश मे डेल्टा वेरिएंट के कई केस सामने आए है। नानजिंग एयरपोर्ट पर सफाईकर्मियों के संक्रमित होने के बाद से ही देशभर में स्थानीय स्तर पर मामले बढ़े हैं। चीन की राजधानी बीजिंग जैसे मुख्य शहरों ने लाखों लोगों की टेस्टिंग की है और संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को क्वारंटीन में भेजा गया है।