यूं तो चीन का ऐरा-गैरा नेता भी ऐंठ में रहता है। दुनिया को कौड़ी के भाव नहीं समझता कोई। फिर भी तीन शख्स ऐसे हैं जो आपस में ही ये साबित करने में लगे रहते हैं उनमें से सबसे ज्यादा बद दीमाग कौन है। इन तीनों में पहला नाम ग्लोबल टाइम्स के संपादक हू शी जिन का है जो हमेशा हवा में रहते हैं और प्रोपेगण्डा चलाने में मस्त रहते हैं। दूसरे नम्बर हैं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान जो अपने सामने किसी को कुछ नहीं समझते। पूरी प्रकृति को अपने अंगूठे के नीचे होने का दम्भ भरते हैं। किसी सवाल का सीधा जवाब इनके पास नहीं होता। तीसरा नाम है पाकिस्तान में चीन के राजदूत जेंग हेक्विंग। जेंग हेक्विंग भी यही साबित करने में लगे रहते हैं कि उनसे बड़ा बद तमीज कोई हो ही नहीं सकता।
जेंग हेक्विंग अपने ऊल-जलूल ट्वीट्स के लिए चर्चा में रहते हैं। जेंग हेक्विंग ने एक ट्वीट में मिडिल फिंगर को दिखाया है। पूरी दुनिया में इसे अश्लील इशारा माना जाता है। इससे पहले उन्होंने इस्लाम और हिजाब पर अश्लील टिप्पणी की थी। तब उनकी शिकायत इमरान खान के पास तक पहुंची थी।चीनी राजनयिक ने अपने ताजा ट्वीट में दो इमेज को शेयर किया है। जिसमें पहली अंगूठे की तस्वीर है और दूसरी मिडिल फिंगर की। इस ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि हम अपने दोस्तों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, जबकि दुश्मनों से ऐसे निपटते हैं।
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि पीआरसी (ताइवान) की स्थापना के बाद से, चीन ने कभी किसी को युद्ध को उकसाया नहीं है और न ही दूसरे देश के एक इंच क्षेत्र पर कब्जा किया है। चीन ने शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांत जैसे विचारों की शुरुआत की, जो आज भी अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण सिद्धांत के रूप में कार्य करता है। शांति कायम है। जबकि सच्चाई यह है कि भारत का अक्साई चिन, इनर मंगोलिया, शिन जियांग जैसे इलाकों पर चीन ने अतिक्रमण कर रखा है। 1962 में चीन ने धोखे से भारत पर आक्रमण किया था।
बहरहाल, इस समय पाकिस्तान के सोशल मीडिया में मिजडिल फिंगर वाले ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तानियों का कहना है कि जिस आदमी को चीनी संस्कृति को बढ़ाने के लिए रखा गया है वह हमारे देश में अश्लीलता फैला रहा है। वहीं, कई लोगों ने चीनी राजनयिक का समर्थन भी किया है। इससे पहले उनके हिजाब को लेकर किए गए विवादित ट्वीट पर भी बवाल मचा था। तब पाकिस्तान की धार्मिक पार्टियों और आम लोगों ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी विदेश कार्यालय में की थी। लोगों ने इसे इस्लाम और हिजाब पर हमला बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
जेंग हेक्विंग ने चीन के मुस्लिम बहुल शिनजियांग की एक लड़की के डांस का वीडियो ट्वीट किया था। जिसके कैप्शन में उन्होंने इंग्लिश और चाइनीज में लिखा कि अपना हिजाब उठाओ, मुझे तुम्हारी आंखें देखने दो। उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि चीन के अधिकतर लोग शिनजियांग के इस गाने को गाना चाहेंगे।