Hindi News

indianarrative

चाइनीज बिजनेसमैन को कविता पोस्ट करना पड़ा महंगा, कुछ ही घंटों में उड़ गए 2.5 अरब डॉलर

photo courtesy Google

आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा समय बिता रहा है। अपने मूड के मुताबिक, लोग अपनी फोटोज, वीडियोज, शायरी और कविता आदि को सोशल मीडिया पर शेयर करते है और लोगों से जुड़े रहते है। लेकिन कभी-कभी इंटरनेट पर शेयर करना महंगा भी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ अजीबो-गरीब मामला चीन से सामने आया है, जहां एक पोस्ट की वजह से एक बिजनेसमैन ने हजारों करोड़ गवां दिए। इस मामले को जानने के बाद हर कोई हैरान है।

चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेसमैन वांग जिंग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है। हाल ही में उन्होंने एक पुरानी कविता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। शुरु में तो किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन कुछ ही घंटों बाद इस कविता को लेकर विवाद शुरु हो गया। ये कविता 1100 साल पुरानी थी, जिस पर पहले से ही काफी विवाद चल रहा है। ये कविता सम्राट की दमनकारी नीतियों पर लिखी गई थी। वांग जिंद को कविता के बारे में उसका इतिहास नहीं पता था।

इस विवाद के बारे में जब वांग जिंग को पता चला तो तब तक काफी देर हो चुकी थी। लोगों को लगा कि वो जिनपिंग सरकार का विरोध कर रहे है। ऐसे में उनके कुछ निवेशक नाराज हो गए और उनकी कंपनी से अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया। विवाद को खत्म करने के लिए वांग जिंग ने कविता वाला पोस्ट डिलीट किया और कहा- उनका मकसद सरकार की आलोचना करना नहीं था। लेकिन उनके खिलाफ शेयर मार्केट में अफवाहों का दौर काफी देर तक जारी रहा। पोस्ट के बाद वांग जिंग की कुल संपत्ति करीब 2.5 अरब डॉलर घट गई। भारतीय करेंसी के मुताबिक, ये राशि 18370 करोड़ रुपये के आसपास होगी। ये नुकसान दो दिन का बताया जा रहा है।