Hindi News

indianarrative

चाईनीज चोर चुरा रहे नेपाल के ATM से पैसे, काठमांडू पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा!

ATM से कैश चुराने वाला चाईनीज चोर गिरफ्तार

नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक बार फिर एटीएम हैक करने और पैसे चुराने वाला चाईनीज गैंग सक्रिए हो गया है। यह गैंग 2014 से 2019 तक सक्रिए लगातार सक्रिए रहा लेकिन इस गैंग के आधे-दर्जन से ज्यादा गुर्गे एक साथ गिरफ्तार होने के बाद 2020 में इस गैंग की गतिविधियां कम देखी गईं थीं। लेकिन 2021 में एक बार फिर चीनी नागरिकों का एटीएम चोर गैंग एक्टिव हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नेपाल पुलिस ने काठमांडू के थामेल में एटीएम से पैसे चुराते हुए एक चीनी नागरिक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर काठमांडू और धुरबारमार्ग की पुलिस को इत्तला मिली कि थामेल में एटीएम को हैक कर कैश चुराया जा रहा है।

नेपाल पुलिस ने तत्परता से थामेल के एटीएम बूथ पर छापा मारा तो वहां वांग शियाओलोन नाम का चीनी नागरिक पाया गया। पहले तो वो पुलिस को चीनी नागरिक होने की अकड़ दिखाता रहा लेकिन जब नेपाल पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने मौके पर ही अपना जुर्म कबूल कर लिया।

नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह चाईनीज एटीएम चोर बहुत शातिर है। इसने कई बैंकों के एटीएम के सीक्रेट कोड चोरी कर लिए हैं। उन्हीं सीक्रेट कोड को इस्तेमाल करके वो काफी दिनों से नेपाल के कई एटीएम से कैश चोरी कर रहा था। नेपाल की सतर्कता शाखा ने एटीएम से कैश चोरी करने के पैटर्न को समझकर आखिरकार वांग शियाओलोन की सूचना पुलिस को दी।

चीनी एटीएम कैश चोर के ठिकाने की तलाशी ली तो उसे कई दर्जन भर एटीएम मिले और एक इलेक्ट्रोनिक डिवाइस भी मिली है। लेकिन पुलिस को उसके ठिकाने से नकदी नहीं मिली है। चीनी एटीएम चोर वांग शियाओलोन से पूछताछ हो रही है। नेपाल पुलिस ने कहा है कि कुछ गंभीर और संवेदनशील जानकारियां मिलने की उम्मीद है।