Hindi News

indianarrative

China: इस महिला ने बनाया सबसे लंबी पलकों का रिकॉर्ड, लंबाई इतनी कि बन जाए चोटी

photo courtesy Google

अपनी अजीबोगरीब कारनामे से दुनियाभर में लोग रिकॉर्ड (World Records) कायम कर रहे है। इस कड़ी में अब चीन की एक महिला ने अपनी पलकों के जरिए एक रिकॉर्ड कायम किया है। इस महिला की पलकों के बाल इतने लंबे है कि उसकी चोटी तक बनाई जा सकती है। चीनी महिला अपने पलकों को भगवान बुद्ध का गिफ्ट मानती है। महिला के पलकों के बाल की लंबाई आठ इंच मापी गई है। महिला चीन के दक्षिणी शहर चांगझोउ की रहने वाली है। महिला का नाम यू जियानजिया (You Jianzia) है।

आपको बता दें कि यू जियानजिया ने साल 2016 में 4.88 इंच की पलकों के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। तब से ये रिकॉर्ड उन्हीं के नाम पर दर्ज है। अब पांच साल में उनके पलकों की लंबाई दोगुनी हो गई है। ऊपरी पलकों के बाल 8 इंच यानी 20.5 सेमी के नए रिकॉर्ड तक पहुंच गए है। यू जियानजिया ने बताया कि 'पलकों की बढ़ती लंबाई के बाद मैंने कई डॉक्टरों से मुलाकात की और इसका कारण जानने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर भी कारण नहीं बता पाए और उन्हें वाकई आश्चर्यजनक लगा।'

उन्होंने बताया कि अन्य वैज्ञानिक कारणों और जीन (जेनेटिक प्रॉब्लम) का भी पता लगाने की कोशिश की। हालांकि, मेरे परिवार में किसी की भी लंबी पलकें नहीं हैं। लंबी पलकों से होने वाली परेशानी के सवाल पर यू जियानजिया कहती है, 'मेरे दैनिक जीवन में मेरी पलकें कोई कठिनाई नहीं लाती है। यह बस ढेर सारी खुशियां और केवल खुशियां देती है। इससे मुझे कोई परेशानी नहीं होती है, क्योंकि मेरी पलकें प्राकृतिक हैं, इसलिए मुझे अपना चेहरा धोने या अपने दैनिक जीवन में कोई परेशानी नहीं होती। इसके साथ ही मुझे आई शैडो और आई लाइनर नहीं लगना पड़ता है। मेकअप करने का समय बचता है।'