Hindi News

indianarrative

Chinese Liquor Factory in Pakistan: इस्लाम में शराब हराम लेकिन पाकिस्तान में चीन की फैक्ट्रियों में धड़ल्ले से बन रही बीयर

चीन ने पाकिस्तान में लगाई शराब की फैक्ट्रूी

सीपेके आड़ में चीन ने पाकिस्तान पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। चीन अब पाकिस्तान में वो सारे काम कर रहा है जिसकी इजाजत पाकिस्तान का इस्लामिक संविधान इजाजत नहीं देता है। बेतहाशा कर्ज के नीचे दबे पाकिस्तान की अब इतनी हैसियत नहीं है कि वो चीन के किसी कदम का विरोध कर सके। पाकिस्तान में चल रहे चीनी दफ्तरों और कारखानों में नमाज पढ़ने पर पहले से ही रोक लगी हुई है। अब चीनी कंपनियों ने पाकिस्तान में शराब बनाना और बेचना शुरू कर दिया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कुछ चीनी फूड चैन सूअर से मांस से बने प्रॉडक्ट की सप्लाई भी शुरू कर दी है।

चीन के इस फैसले का पाकिस्तान के कई मुल्ला-मौलवियों ने काफी विरोध किया था। अपनी तकरीरों में स्थानीय लोगों को उकसाने की कोशिश भी की थी, लेकिन मुल्ला-मौलिवयों का विरोध भी कोई काम नहीं आया, क्यों कि गुलामों का अपना कोई धर्म-ईमान नहीं होता। गुलाम का धर्म ईमान वही होता है जो उसके मालिक का हो। पाकिस्तान भी इस समय चीन का गुलाम ही है, इसलिए चीन के कायदे-कानून और धर्म के हिसाब से ही पाकिस्तानियों को चलना पड़ रहा है। क्यों कि पाकिस्तानी इस समय चीन के रहमो-करम पर ही जी रहे हैं।

बहरहाल, अब जो आप सुनेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इस्लामी कानूनों को मानने वाले देश पाकिस्तान में रोजा-नमाज और दाढी रखने पर रोक लगाने के बाद चीन शराब की फैक्ट्रीयां लगाने जा रहा है। शराब की फैक्ट्री का काम भी शुरू हो चुकी है। पहली शराब फैक्ट्री बलूचिस्तान में लगाई जा रही है। यह बलूचिस्तान है जिसके ग्वादर पोर्ट पर चीनी फौज का कब्जा हो चुका है। चीनी अफसरों की इजाजत के बिना पाकिस्तानी ग्वादर की सीमा के भीतर पैर भी नहीं रख सकते।

ग्वादर को चारों ओर से सील कर दिया गया है। ऊंची-ऊंची फेंसिंग लगा दी गई है। इस फेंसिंग के अंदर आने के लिए पाकिस्तानियों को अपना पासपोर्ट और फोटो आईकार्ड सहित अपनी यात्रा का ब्योरा चाईनीज इन लाइन परमिट ऑफिस में दाखिल करना होता है। जब चाईनीज अथॉरिटीज उसके कागजातों से संतुष्ट होते हैं तब उसे ग्वादर के भीतर जाने की अनुमति होती है। उसी बलूचिस्तान में चीन ने शराब की फैक्ट्री डाल दी है। फिल्हाल इस फैक्ट्री में सिर्फ बीयर बनाने की बात कही गई है। ऐसा भी कहा गया है कि इस बीयर की आपूर्ति पाकिस्तान में रहने वाले चाईनीज कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए की जाएगी।

पाकिस्तान ने कहा है कि शराब खऱीदने-बेचने या पीने की मनाही मुसलमानो के लिए है। गैर मजबह के लोगों के लिए इसकी मनाही नहीं है। इसी आधार पर चीन को शराब की फैक्ट्री लगाने की इजाजतदी गई है। पाकिस्तान के इसी कानून का फायदा उठा कर चीन हैमबर्गर और पैकेज्ड पोर्क की सप्लाई करने लगा है। अफवाहें तो यह भी है कि चीनी नागरिक खुले आम सूअर का शिकार करते हैं। सूअर खाने वाले चीनी अफसरों की नीचे पाकिस्तानियों को काम करना पड़ रहा है। पाकिस्तानी कर्मचारी कई बार इसका विरोध जता चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने रोजी-रोटी का वास्ता देकर स्थानीय लोगों के विरोध को दबा दिया है।