Hindi News

indianarrative

Karachi की सड़कों में चीनी नागरिकों को AK47 से भूना, खड़ी देखती रही इमरान खान की पुलिस

Pakistan में चीनी शहरियों पर हुआ हमला

पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को लगातार टारगेट किया जा रहा है। एक बार फिर से चीन को लोगों पर हमला हो गया है। इस बार हमला कराची में हुआ है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने दो चीनी नागरिकों को गोली मार दी। दोनों को कराची के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कराची पुलिस के मुताबिक, इस घटना में एक चीनी नागरिक ज़ख्मी हो गया। वहीं, कार पर गोली बरसाने वाले आरोपी इस घटना को अंजाम देकर वारदात वाली जगह से फरार हो गए।

आपको बता दें कि इसके पहले पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वाह में आईईडी विस्फोट में 9 चीनी नागरिक मारे गए थे। घटना को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने एक बार फिर पाकिस्तान सरकार को नसीहत दी कि चीनी नागरिकों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा की जाए।

इस घटना के बाद कराची पुलिस एक्शन में आ गई है और छापेमारी जारी है।  कराची पाकिस्तानी सूबे सिंध का दारुल हुकूमत है, जहां कई चीन की हिमायत से निर्माण परियोजनाओं पर काम चल रहा है। पिछली घटना दासू बांध के कर्मचारियों को ले जा रही  बस में हुई थी। 14 जुलाई को विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 9 चीनी नागरिक थे।  ये हमला खैबर पख्तूनख्वा सूबे के एक जिले कोहिस्तान में हुआ था।