पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को लगातार टारगेट किया जा रहा है। एक बार फिर से चीन को लोगों पर हमला हो गया है। इस बार हमला कराची में हुआ है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने दो चीनी नागरिकों को गोली मार दी। दोनों को कराची के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कराची पुलिस के मुताबिक, इस घटना में एक चीनी नागरिक ज़ख्मी हो गया। वहीं, कार पर गोली बरसाने वाले आरोपी इस घटना को अंजाम देकर वारदात वाली जगह से फरार हो गए।
A Chinese national was shot and wounded in an attack in Pakistan's Karachi today. The incident happened two weeks after nine Chinese workers were killed when an explosion sent their bus over a ravine: Reuters
(Photo credit: Reuters) pic.twitter.com/EKMjOO0Vbq
— ANI (@ANI) July 28, 2021
आपको बता दें कि इसके पहले पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वाह में आईईडी विस्फोट में 9 चीनी नागरिक मारे गए थे। घटना को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने एक बार फिर पाकिस्तान सरकार को नसीहत दी कि चीनी नागरिकों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा की जाए।
इस घटना के बाद कराची पुलिस एक्शन में आ गई है और छापेमारी जारी है। कराची पाकिस्तानी सूबे सिंध का दारुल हुकूमत है, जहां कई चीन की हिमायत से निर्माण परियोजनाओं पर काम चल रहा है। पिछली घटना दासू बांध के कर्मचारियों को ले जा रही बस में हुई थी। 14 जुलाई को विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 9 चीनी नागरिक थे। ये हमला खैबर पख्तूनख्वा सूबे के एक जिले कोहिस्तान में हुआ था।