Hindi News

indianarrative

खत्म हो जाएगी चीन की आबादी, शी जिनपिंग हैं इस बर्बादी के जिम्मेदार!

चीन के युवा नहीं करना चाहते शादी। फाइल फोटो

अपनी कुटिलता से दुनिया के सामने परेशानी खड़ी करने वाला चीन खुद बड़े संकट में पड़ गया है। चीन की आबादी संकट में है और इसके लिए शी जिनपिंग की नीतियां जिम्मेदार है। सख्त और तानाशाही शासन के लिए कुख्यात इस ड्रैगन देश में जल्द ही बदलाव नहीं हुआ तो आबादी खत्म हो जाएगी। दरअसल चीन के युवाओं में शादी की इच्छा तेजी से घट रही है। यही नहीं चीन के युवा न तो शादी करना चाहते हैं और न ही बच्चे पैदा करना चाहते हैं।

चीन में युवाओं का शादी और बच्चों से मोहभंग हो रहा है। ज्यादातर चीनी युवा अब शादी करने के बजाए सिंगल रहना ज्यादा पसंद करते हैं। चीन की सरकारी रिपोर्ट से पता चल रहा है कि चीनी युवा शादी करने से साफ मना कर रहे हैं और जिन युवाओं ने शादी कर ली है उनमें बच्चे पैदा करने को लेकर दिलचस्पी नहीं रही है। जिसके बाद चीनी सरकार में चिंता है कि क्या अगले कुछ सालों में चीन बुजुर्गों का देश बन जाएगा।

चीनी युवाओं का शादी से मोहभंग

चीन नेशनल स्टेटिकिक्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 6सालों में पहली बार शादी करने वाले युवाओं की तादाद 41प्रतिशत से घटकर 23.8प्रतिशत तक पहुंच गई है। 2013में जहां 23.8मीलियन चीनी युवाओं ने शादी की थी जबकि 2019में सिर्फ 13.9मीलियन युवाओं ने ही शादी की है।

सरकार की नीतियां जिम्मेदार

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कई दशकों में धीरे धीरे चीनी युवा शादी और बच्चों जैसे मानवीय संबंधों से कट रहे हैं। इस मोहभंग के पीछे की सबसे बड़ी वजह चीन का 'जनसंख्या नियंत्रण प्लान' था। जानकार कहते हैं चीन सरकार की जनसंख्या नियंत्रण प्लान की वजह से चीनी परिवारों में बच्चे अकेले होते चले गये जिससे शादी और पारिवारिक संबंधों से वो दूर हो गये। साथ ही लैंगिक असमानता भी युवाओं का शादी से मोहभंग होने का बड़ा कारणा माना जा रहा है।

चीन में महिलाओं का होता है अपमान

देखा ये भी जा रहा है कि ज्यादातर चीनी पुरुष अपनी पत्नियों का खुलेआम अपमान करने लगे हैं, यहां तक की कई चीनी युवा अपनी पत्नियों को सोशल मीडिया पर 'गधा' कहने से भी नहीं हिचकते हैं। लिहाजा चीनी लड़कियां शादी के बाद किसी लड़के के साथ अपमानजनक जिंदगी बिताने से ज्यादा अकेले रहना पसंद करती हैं।

चीनी लड़कियों में शादी के नाम से डर

चीन में फेमिनिस्ट मूवमेंट चलाने वाली Xiao Meili बताती हैं कि चीनी लड़कियां शादी का नाम सुनते ही अब डरने लगी हैं। ज्यादातर चीनी परिवारों में लड़कियों का बहुत अपमान किया जाता है। उन्हें गालियां दी जाती हैं, उनके साथ मारपीट की जाती है, जिससे दूसरी लड़कियों के मन में बैठ गया है कि शादी सबसे खराब चीज है। लिहाजा ज्यादातर लड़कियां दोस्त तो बनाती हैं मगर शादी के नाम से साफ मुकर जाती हैं। जो चीनी समाज और देश के लिए चिंता करने वाली बात है। चीनी युवाओं का शादी से होता मोहभंग सीधे चीनी जनसंख्या और लैंगिंक असमानता को बढ़ा रहा है।