Hindi News

indianarrative

पर्दे के पीछे America-Taliban की मीटिंग!- काबुल में CIA प्रमुख ने अब्दुल गनी बरादर से की गुपचुप मुलाकात

पर्दे के पीछे America-Taliban की मीटिंग

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के जाते ही तालिबान ने कब्जा जमा लिया, और इस वक्त चारो तरफ अफरा तफरी मची हुई है। तालिबानियों का कहर हर तरफ देखने को मिल रहा है। महिलाओं के प्रताड़ना के आए दिन खबरे आ रही हैं। इस बीच अमेरिकी को लेकर खबर है कि अमेरिका और तालिबान के बीच गुपचुप तरीके से बात चल रही है। खबर है कि अमेरिका के CIA प्रमुख ने तालिबान के शीर्ष नेता अब्दुल गनी बरादर के साथ काबुल में सोमवार को मलाकात की है।

इस मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों के बीच हाई लेवल की हुई एक गुप्त बैठक थी। वाशिंगटन पोस्ट ने मुताबिक, CIA के डायरेक्टर विलियम जे बर्न्स ने सोमवार को तालिबानी नेता बरादर से काबुल में मुलाकात की। यह उच्च-स्तर की दोनों के बीच पहली बैठक है। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने टॉप जासूस और विदेश मामलों के जानकार बर्न्स को तालिबान से बातचीत के लिए इसलिए भेजा है, क्योंकि काबुल से लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा है।

हालांकि, इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, CIA ने तालिबान के साथ हुई बैठक के बारे में बताने से इनकार कर दिया है। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि दोनों के बीच 31अगस्त की डेडलाइन को बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई है, ताकि अमेरिका अपने नागरिकों और अफगान सहयोगियों को यहां से बाहर निकाल सके।

बताते चलें कि, सोमवार को ही तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा था कि, अगर अमेरिका और ब्रिटेन 31 अगस्त के बाद अपने सैनिकों को युद्धग्रस्त मुल्क में मौजूदगी रखते हैं तो इसक अंजाम बुरा होगा। जिसके बाद तालीबन की अमेरिका के लिए धमकी के रूप में देखी जा रही है।