Hindi News

indianarrative

बाल-बाल बचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, जहर देकर हत्या की साजिश

बाल-बाल बचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, जहर देकर हत्या की साजिश

अमेरिका से आयी एक खबर से दुनिया भर में खलबली मच गयी है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली और सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले शख्स अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश की गयी थी। हत्या की साजिश करने वालों ने बेहद खतरनाक जहर रिजिन का एक पैकेट व्हाइट हाउस के भीतर पहुंचा दिया था। कहा जाता है कि रिजिन का एक मामूली सा कण भी जान लेवा हो सकता है। व्हाइट हाउस में सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने पैकेट को ट्रंप के हाथ में पहुंचने से पहले ही रोक लिया।

अमेरिका की कानून प्रवर्तन एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि रिजिन का पैकेज संभवतः कनाडा से भेजा गया है। इसकी पुष्टि के लिए जांच जारी है। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) और सिक्रेट सर्विस मामले की जांच कर रही है। एफबीआई के अधिकारी ने बताया कि हमारी सिक्रेट सर्विस और अमेरिकी पोस्टल इंस्पेक्शन सर्विस मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल आम लोगों के लिए किसी तरह के खतरे का कोई संदेह नहीं है।'

अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या की मंशा से भेजा गया रिजिन बेहद घातक तत्व होता है जिसे कास्टर बीन्स से निकाला जाता है। इसका इस्तेमाल आतंकवादी हमलों में किया जा चुका है। इसे पाउडर, मिस्ट, पेलेट या एसिड के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है। रिसिन जहर खा लेने पर व्यक्ति को उल्टियां आती हैं, पेट और आंतों के अंदर से खून का रिसाव होने लगता है, लीवर, स्प्लीन और किडनी फेल होने लगते हैं और आखिर में इंसान का पूरा सर्कुलेटरी सिस्टम ही ठप पड़ जाता है जिससे उसकी मौत हो जाती है।.