इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का आतंक जारी है। पूरी दुनिया के अर्थव्यवस्था की कमर इस चीनी वायरस ने तोड़ कर रख दी है, आम जनजिवन तहस नहस हुई पड़ी है। इस बीच भारत के पड़ोसी देश भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। पाकिस्तान में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं और वहां अब तक 19 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
कोविड-19 से अबतक पाकिस्तान में 19 हजार लोगों की हो चुकी है मौत
इमरान खान सरकार का चेहरा कई मौकों पर सामने आ चुका है कि वो अपने देश में कोरोना संक्रमण पर काबू करने पर नाकाम रहे हैं। पाकिस्तान के कई मंत्रियों ने भी उनपर सवाल उठाया है। पाकिस्तान में अब तक 19 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही अब तक 8 लाख 67 हजार 438 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, इन संक्रमितों के आंकड़ों में से 7 लाख 71 हजार 692 मरीज ठीक हो चुके हैं।
श्रीलंका में 24 अप्रैल को दर्ज हुए थे 1 हजार मामले
भारत के दूसरे पड़ोडी देश की बात करे तो श्रीलंका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 850 हो गई है। यहां कोरोना का प्रकोप तो अन्य देशों के मुकाबले कम हैं लेकिन मामले लगातार दर्ज हो रहे हैं। यहां पर कोरोना के मलालों का आंकड़ा 1 लाख 31 बजार 98 तक जा पहुंचा है।
नेपाल में 4 हजार से अधिक लोगों की मौत
नेपाल में भी कोरोना का प्रकोप देखने को मिला है। यहां, अब तक 4 हजार 84 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है वहीं, अब तक 4 लाख 13 हजार 111 मामले दर्ज हो चुके हैं। नेपाल में ऑक्सीजन की भी भारी कमी है जिसके बाद सरकार ने पर्वतारोहियों से अपने साथ ले गए ऑक्सीजन सिलेंडर वापस लाने के लिए कहा है।