कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत समेत कई देशों में अपना कहर बरपा रही है। इस बीच अमेरिका ने लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत जो लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके है, उनके लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है। सीडीसी यानी यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने ऐलान किया कि अमेरिका में टीका लगा चुके लोग अब बिना मास्क पहने या 6 फीट की दूरी से अपनी गतिविधियां कर सकते है। हालांकि ये नियम उन जगहों पर लागू नहीं होगा जहां अभी टीकाकरण चल रहा है या फिर जहां सरकार ने अभी भी पाबंदिया लगा रखी है।
Fully vaccinated individuals can resume activities without wearing a mask or staying 6 feet apart: US Centers for Disease Control and Prevention (CDC)#COVID19 pic.twitter.com/b5Xo4H1AuQ
— ANI (@ANI) May 13, 2021
अमेरिका में अभी तक लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य था। अमेरिका में बड़े पैमाने पर टीकाकरण का काम हो रहा है। यहां तकरीबन सभी वयस्कों को टीका लगाने का काम पूरा हो चुका है। हाल ही में बच्चों में टीकाकरण को मंजूरी दी गई है। कोरोना वायरस वैक्सीन को 12 साल या उससे ऊपर के बच्चों को लगाने की इजाजत मिलने से देश में वैक्सिनेशन और तेज होने की उम्मीद है। इसे लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन ने सीडीसी की जमकर तारीफ की।
This was made possible by the extraordinary success we’ve had in vaccinating so many Americans, so quickly. pic.twitter.com/gTwM6Tp7lF
— Joe Biden (@JoeBiden) May 13, 2021
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अभी कुछ ही समय पहले मुझे पता चला है कि सीडीसी ने पूर्ण टीका लगा चुके लोगों के लिए मास्क की अनिवार्यता हटा दी है। अगर आप पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गए है तो आपको अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा- 'एक साल की कड़ी मेहनत और इतनी कुर्बानी के बाद अब यह रूल एकदम सिंपल है या तो वैक्सीन लगवा लें या फिर हमेशा मास्क पहनते रहें।' अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। ऐसे में ये फैसला यहां के लोगों के लिए राहत भरा है। हालांकि संघीय, राज्य, स्थानीय, आदिवासी या क्षेत्रीय कानूनों, लोकल बिजनेस और वर्कप्लेस गाइडेंस के मुताबिक जिन जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, वहां मास्क पहनना होगा।