Hindi News

indianarrative

Corona Vaccine In America: अमेरिका से आई आवाज, दो डोज के बाद नो मास्क!

photo courtesy Google

कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत समेत कई देशों में अपना कहर बरपा रही है। इस बीच अमेरिका ने लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत जो लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके है, उनके लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है। सीडीसी यानी यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने ऐलान किया कि अमेरिका में टीका लगा चुके लोग अब बिना मास्क पहने या 6 फीट की दूरी से अपनी गतिविधियां कर सकते है। हालांकि ये नियम उन जगहों पर लागू नहीं होगा जहां अभी टीकाकरण चल रहा है या फिर जहां सरकार ने अभी भी पाबंदिया लगा रखी है। 

अमेरिका में अभी तक लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य था। अमेरिका में बड़े पैमाने पर टीकाकरण का काम हो रहा है। यहां तकरीबन सभी वयस्कों को टीका लगाने का काम पूरा हो चुका है। हाल ही में बच्चों में टीकाकरण को मंजूरी दी गई है। कोरोना वायरस वैक्सीन को 12 साल या उससे ऊपर के बच्चों को लगाने की इजाजत मिलने से देश में वैक्सिनेशन और तेज होने की उम्मीद है। इसे लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन ने सीडीसी की जमकर तारीफ की।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अभी कुछ ही समय पहले मुझे पता चला है कि सीडीसी ने पूर्ण टीका लगा चुके लोगों के लिए मास्क की अनिवार्यता हटा दी है। अगर आप पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गए है तो आपको अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा- 'एक साल की कड़ी मेहनत और इतनी कुर्बानी के बाद अब यह रूल एकदम सिंपल है या तो वैक्सीन लगवा लें या फिर हमेशा मास्क पहनते रहें।' अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। ऐसे में ये फैसला यहां के लोगों के लिए राहत भरा है। हालांकि संघीय, राज्य, स्थानीय, आदिवासी या क्षेत्रीय कानूनों, लोकल बिजनेस और वर्कप्लेस गाइडेंस के मुताबिक जिन जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, वहां मास्क पहनना होगा।