Hindi News

indianarrative

Corona Vaccine: अब एक डोज से ही खत्म होगा Coronavirus, इस Vaccine के सिंगल शॉट को मिली सरकार की मंजूरी

Image Courtesy Google

कोरोना महामारी के बीच जितनी भी वैक्सीन उपलब्ध हैं उनके दो डोज लगाए जा रहे हैं। इस बीच अब खबर है कि वैक्सीन की एक डोज ही कोरोना को मात देगी। इस वैक्सीन को सरकार ने मंजूरी भी दे दी है। सरकार का मानना है कि आने वाले महीनों में सिंगल शॉट वैक्सीन की वजह से वैक्सीनेशन में बड़ा फर्क आएगा।

दरअसल, ब्रिटेन सरकार ने फार्मा कंपनी जॉनसन&जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री मैक हैंकॉक ने कहा है कि, इस निर्णय से यूके के सफल कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में और तेजी मिलेगी। सरकार का मानना है कि आने वाले महीनों में सिंगल शॉट वैक्सीन की वजह से वैक्सीनेशन में बड़ा फर्क आएगा। इसके साथ ही ब्रिटेन ने इस वैक्सीन के 2करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है। अमेरिका में हुए ट्रायल के दौरान जॉनसन&जॉनसन की वैक्सीन को हल्के और गंभीर कोरोना संक्रमण को रोकने में 72फीसदी कारगर पाया गया था। ब्रिटेन ने अब तक 6.2करोड़ वैक्सीन डोज लगाए हैं। ज्यादातर वैक्सीन डोज ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और फाइज़र की वैक्सीन के हैं। इसके अलावा मॉडर्ना की वैक्सीन को भी अनुमति दी जा चुकी है।

बताते चलें कि, बीते कई महीने तक लगातार कम होते नए मामलों के बाद ब्रिटेन में अब एक बार फिर से केस बढ़ने लगे हैं। B1.617.2 वेरिएंट के बढ़ते केसेज को देखते हुए कुछ खास इलाकों में पाबंदियां फिर बढ़ाई गई हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले सरकार के वैक्सीन टास्कफोर्स के प्रमुख क्लीव डिक्स ने दावा किया था कि अगस्त तक ब्रिटेन में नए कोरोना वायरस का फैलना रुक जाएगा। डिक्स ने संभावना जताई थी कि जुलाई के अंत तक ब्रिटेन में सभी लोग कम से कम एक बार टीका प्राप्त कर चुके होंगे। उन्होंने कहा था कि तब तक 'हम सभी ज्ञात वैरिएंट्स से लोगों को सुरक्षित कर लेंगे।