Hindi News

indianarrative

Corona Virus Origin: सही निकला दुनिया का शक- Wuhan Lab से ही निकला कोरोना वायरस! रिपोर्ट ने दावे पर लगाई मुहर

वुहान लैब से ही निकला कोरोना वायरस!

कोरोना वायरस (CoronaVirus) की उत्पत्ति को लेकर लगातार चीन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, अब तक जितनी भी रिपोर्टें सामने आईं हैं उन सब में चीन को ही इस महामारी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। हाल ही में एक नए अध्ययन में दावे के साथ कहा गया है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान (Corona Virus Leak From Wuhan Lab) की उसी लैब में बना था, जिस पर दुनिया का शाक है, लेकिन अब अमेरिकी लैब की एक रिपोर्ट ने इस पर मुहर लगा दिया है। 

वुहान लैब से ही निकला कोरोना वायरस, अमेरिका का दावा

अमेरिकी सरकार (America) ने कोरोना वायरस को लेकर रिसर्च करवा रही है, इसकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस के चीन की वुहान लैब से लीक होने की संभावना अधिक है, इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि, इसके आगे की जांच की जानी चाहिए। अमेरिकी समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अध्ययन को मई, 2020 में कैलिफोर्निया में लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी ने रिसर्च पर काम करना शुरू किया था। ट्रंप के हटने से ठीक पहले स्टेट डिपार्टमेंट की तरफ से वायरस के मूल स्त्रोत को लेकर जांच करने के आदेश दिए थे। लॉरेंस लिवरमोर का मूल्यांकन कोविड-19 वायरस के जीनोमिक एनालिसिस पर आधारित है।

जांस से भाग नहीं सकता चीन

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने कहा कि कोविड-19 की उत्पत्ति के बारे में जानकारी देने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर चीन पर दबाव बनाना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अमेरिका अपने स्तर पर समीक्षा एवं प्रक्रिया को भी जारी रखेगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि, हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर चीन पर यह दबाव बनाना जारी रखेंगे कि वह पारदर्शिता बरते, आंकड़े एवं सूचना देने के लिए तैयार रहे। वह कहता है कि वह इसमें शामिल नहीं होगा तो ऐसा नहीं होगा कि हम खड़े रहकर केवल यह देखते रहें और उसकी इस बात को मान लें।

वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कोरोना को लेकर अमेरिकी जांच एजेंसियों को कोरोन वायरस के उत्पत्ती, यह कैसे फैला अदी को लेकर आदेश दे दिया है। उन्होंने इसपर 90 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।