Hindi News

indianarrative

Israel vs Palestine का असर अमेरिका तक, White Hose का ईद मिलन समारोह रद्द

Council On American Islamic Relations Boycott White House Eid

इजरायल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल का समर्थन करते हुए कहा था कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। उनके इस बयान के बाद कट्टरपंथी इस्लामी संगठन में बौखलाहट पैदा हो गई है। अमेरिकी-इस्लामी संबंधो की परिषद (CAIR) ने बायडेन के इजरायल समर्थन में दिए बयान का विरोध करते हुए व्हाइट हाउस में मनाए जाने वाले हर साल ईद समारोह का बहिष्कार किय

CAIR व्हाइट हाउस में नहीं मनाएगा ईद

काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस ने कहा है कि, वह फिलिस्तीनी नागरिकों पर इजरायली हमलों के बाइडेन प्रशासन द्वारा किए गए बचाव के विरोध में इस साल व्हाइट हाउस के ईद समारोह का बायकॉट करेगा। इसपर एक ट्वीट करते हुए CAIR ने गाजा में तबाही की एक तस्वीर भी शेयर की है और लिखा है, 'राष्ट्रपति बायडेन, क्या आपका टीवी आपको गाजा में इन बच्चों को दिखाता है? क्या उनकी हत्या आपकी निंदा के लायक है?'

 

इसके आगे इस्लामिक समूह ने कहा कि वह हिंसा पर अमेरिका के रूख से निराश और परेशान है। सीएआईआर के राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक निहाद अवाद ने कहा, 'राष्ट्रपति बाइडेन के पास इन अन्यायों को रोकने के लिए राजनीतिक शक्ति और नैतिक अधिकार है। हम उनसे पीड़ितों के पक्ष में खड़े होने का आग्रह करते हैं, पीड़ा पहुंचाने वाले के नहीं।'

इजरायल के समर्थन में क्या कहा था बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति ने 12 मई को अपने एक बयान में कहा था कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है, जब उसके क्षेत्र में हजारों रॉकेट दागे जाएंगे तो वो अपनी रक्षा के लिए जवाब देंगे ही। इसके आगे बायडेन ने कहा कि उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत की और उम्मीद है कि जल्द से जल्द हिंसा समाप्त हो जाएगी।

बायडेन ने हमास और अन्य आतंकवादी समूहों द्वारा येरुशलम और ते अवीव पर रॉकेट हमलों की निंदा की थी। उन्होंने इजराइल की सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा करते हुए अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने के इजराइल के अधिकार के लिए अपना अटूट समर्थन व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने स्थाई शांति बहाल करने की दिशा में संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रोत्साहन से भी अवगत कराया था।