Hindi News

indianarrative

Covid-19 Vaccine: पीएम ओली ने नेपालियों ने कहा, भारत की कोरोना वैक्सीन लगवाएं, चीन मुंह देखता रह गया

PM Oli calls Nepalese People to Take Indian Corona Vaccine

चीन के तमाम लोभ-लालच के बावजूद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड पहला टीका लगवा लिया है। इसके साथ ही नेपाल में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के दूसरे चरण की भी शुरुआत की गई। इस दौरान नेपाल में 65साल के ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। बड़ी बात यह है कि नेपाल में भारत विरोध का झंडा बुलंद करने वाले ओली ने अपने खास देश चीन की कोरोना वैक्सीन को लगवाने की जगह मेड इन इंडिया वैक्सीन को तरजीह दी है।

ओली ने नेपालियों से कहा भारतीय वैक्सीन लगवाएं

टीका लेने के बाद ओली ने देश के वरिष्ठ नागरिकों से टीका लगवाने का आग्रह किया और कहा कि यह सुरक्षित है तथा इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। वित्त मंत्री विष्णु पौडेल, स्वास्थ्य मंत्री हृदयेश त्रिपाठी तथा विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने भी रविवार को टीका लगवाया।

त्रिभुवन विश्वविद्यालय में लगवाया ओली ने टीका

इससे पहले ओली और उनकी पत्नी राधिका शाक्य ने त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में कोविशील्ड टीका लगवाया। यह टीका ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने मिलकर विकसित किया है और भारत स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इसका उत्पादन कर रही है।

चीनी वैक्सीन को मंजूरी मगर उपयोग सिर्फ भारतीय वैक्सीन का

नेपाल सरकार ने पिछले महीने 18फरवरी को साइनोफार्म के तहत चीन में पेइचिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स कंपनी लिमिटेड की एक कोविड-19वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे थी। जबकि भारत के सीरम इंस्टीट्यूट में बनी एस्ट्राजेनेका के कोविशिल्ड वैक्सीन को नेपाल ने 15जनवरी को मंजूर किया था। चीन ने अनुदान सहायता के तहत, वैक्सीन की 5लाख खुराक देने का फैसला किया है।

मतभेद के बाद भी भारत ने दी मदद

पिछले साल नेपाल ने भारत के लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी को अपने देश का बताते हुए विवादित नक्शा जारी किया था। इतना ही नहीं पीएम ओली ने तो खुलकर भारत के ऊपर अपनी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था। अपने कार्यकाल के दौरान ओली ने भारत को दरकिनार कर चीन के साथ रिश्ते बढ़ानेपर भी जोर दिया। लेकिन भारत ने कोरोना वायरस महमारी में खुले दिल से नेपाल की मदद करते हुए मुफ्त में वैक्सीन की 10लाख डोज दिया।

 

 

भारत के भेजे वैक्सीन से नेपाल में कोरोना टीकाकरण शुरू, ओली बोले- सबको मुफ्त लगाएंगे टीका

 

ओली ने भारत को वैक्सीन के लिए दिया था धन्यवाद

प्रधानमंत्री ओली ने कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की दस लाख खुराकें भेजने पर पिछले सप्ताह भारत सरकार को धन्यवाद कहा था। नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,70,375 मामले आए हैं और 2020 लोगों की मौत हुई है। देश में 2,65,069 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।