Hindi News

indianarrative

कंगाल पाकिस्तान में हेलिकॉप्टर से बरसाए गए नोट, सड़क पर पैसा देख बेकाबू हुई जनता, देंखे वीडियो

Pakistan

पाकिस्तान में हर दिन नए-नए कारनामें होते रहते हैं। अब एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन इलाके में हेलिकॉप्‍टर से नोट बरसाने का मामला सामने आया है। दरअसल मौका था शादी समारोह का जिसमें बरातियों पर हेलिकॉप्‍टर से फूल और नोट बरसाए गए। आकाश से नोट बरसने की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। दूल्‍हे का भाई विदेश में रहता है और उसने शादी का जश्‍न मनाने के लिए खासतौर पर हेलिकॉप्‍टर किराए पर लिया था।

कहा जा रहा है कि दूल्‍हे के भाई ने हेलिकॉप्‍टर से बरातियों पर जमकर नोट और फूल बरसाए। यह पहला मौका नहीं है जब शादी में पैसे लुटाए गए हों। इसी तरह की एक अन्‍य शादी में गुजरांवाला में एक उद्योगपति ने अपने बेटे की शादी में बरातियों पर डॉलर बरसाए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया गया था।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग गाड़‍ियों के ऊपर चढ़कर नोट बटोरने में लगे हुए हैं। हर तरफ बस नोट बटोरने की होड़ लगी हुई थी। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही बारात मैरिज हॉल में पहुंची, दुल्‍हे के पिता, दोस्‍त और रिश्‍तेदारों ने अतिथियों पर डॉलर और नोट बरसाना शुरू कर दिया। उधर, सोशल मीडिया पर हेलिकॉप्‍टर से नोट बरसाने के इस फालतू खर्च की कड़ी आलोचना भी हो रही है। लोग कह रहे हैं कि इतने पैसे में कई पाकिस्‍तानी लड़कियों का घर बस सकता था।

बता दें कि पाकिस्तान को कंगाल बनाने पर तुले प्रधानमंत्री इमरान खान अपने देश के नागरिकों को कर्ज के जाल में फंसाते जा रहे हैं। हाल में ही पाकिस्तान की संसद में इमरान खान सरकार ने कबूल किया है कि अब हर पाकिस्तानी के ऊपर अब 1 लाख 75 हजार रुपये का कर्ज है।