Hindi News

indianarrative

ब्रिटेन से भी खतरनाक कोरोना वेरिएंट मिला ब्राजील में, मचा हड़कंप

ब्रिटेन से भी खतरनाक कोरोना वेरिएंट मिला ब्राजील में, मचा हड़कंप

ब्रिटेन के बाद ब्राजील में कोरोना का नया वेरिएंट मिलने की खबर है। इसके बाद अपने देश में फैलने से रोकने के लिए ब्रिटेन ने दक्षिण अमेरिका व पुर्तगाल समेत कई देशों से आनी वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। ब्राजील वेरिएंट के बारे में पता चला है कि यह ब्रिटेन में मिले नए वेरिएंट से भी ज्यादा संक्रामक है।

<strong>मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन में शुक्रवार को स्थानीय समय सुबह 4 बजे से उक्त देशों की उड़ानों के उतरने पर रोक लगा दी गई। ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स ने बताया कि पुर्तगाल पर रोक इसलिए लगाई गई है, क्योंकि उसकी ब्राजील के साथ बहुत ज्यादा यात्रा जुड़ाव हैं। </strong>
<h3>ब्रिटेन पहले के कोरोना के नए स्ट्रेन से जूझ रहा</h3>
ब्रिटेन पहले ही अपने देश में मिले कोरोना के नए रूप से परेशान है। ऐसे में ब्राजील का वेरिएंट देश में पहुंच गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं, इसलिए उसने तत्काल प्रभाव से ब्राजील व अन्य दक्षिण अमेरिकी देशों से उड़ानों पर रोक लगा दी है।
<h3>ब्रिटिश सांसदों ने जाॅनसन से की थी मांग</h3>
गुरुवार केा पीएम बोरिस जाॅनसन ने ब्रिटिश संसद में सांसदों के साथ बैठक की थी। इसमें सांसदों ने ब्राजील में मिले नए वेरिएंट को देखते हुए उड़ानों पर पाबंदी की मांग की थी। इसके तत्काल बाद पीएम जाॅनसन ने यह फैसला किया।.