Hindi News

indianarrative

Chinese Rocket से बाल-बाल बचे Australian Cricketers, जोरदार धमाके के साथ मालदीव में खिलाड़ियों के होटल के पास गिरा था मलवा

Photo Courtesy Google

चीन के बेकाबू रॉकेट के मलवे से ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी बाल-बाल बचे हैं। डेविड वॉर्रन ने उस रात की दिल दहला देने वाली कहानी अपनी जुबान में बताई है। उस रात खिलाड़ियों ने जोरदार धमाका सुना और मलवे को अपनी आंखों से समुद्र में गिरते देखा। यह बहुत नजदीक था। अगर थोड़ा नजदीक और गिरता तो कुछ भी हो सकता था!

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद आईपीएल 2021  अधर में लटक गया है। ऐसे में खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए है। तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीधा अपने देश लौटने से पहले मालदीव में रुके हुए है। हाल ही में चीन का बेकाबू रॉकेट आसमान से धरती की ओर बढ़ते हुए सीधा मालदीव के पास गिरा था। इस रॉकेट को देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी घबरा गए। रॉकेट का मलबा जब समुंद्र में गिरा तो ऑस्ट्रेलियाई टीम और स्टॉफ उसी तट से कुछ ही दूरी पर थे।

डेविड वॉर्नर समेत सहित कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उस रॉकेट के गिरने की आवाज सुनी थी। इसी बीच डेविड वॉर्नर ने विदेशी चैनल को इंटरव्यू देते हुए बताया कि जैसे ही वो रॉकेट मालदीव के तट के पास गिरा तो धमाके की आवाज से हम सबकी आंख खुल गई थी। वॉर्नर ने कहा कि हमने उस धमाके को सुबह के 5:30 बजे के करीब सुना। एक्सपर्ट का कहना है कि वो असल में रॉकेट गिरने की आवाज नहीं बल्कि वो वातावरण में रॉकेट की वजह से जो क्रैक हुआ था उसकी आवाज थी।

आपको बता दें कि चीन के स्पेश स्टेशन ने 29 अप्रैल को अपना लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट को छोड़ा था। ये रॉकेट 23 टन का था और धरती पर कही भी गिर सकता था। जब ये धरती के पास आया तो इसमें मालदीप और श्रीलंका एक बड़ी तबाही से बाल-बाल बचा। दरअसल, चीन के बेकाबू रॉकेट का मलबा मालदीप और श्रीलंका के बिल्कुल नजदीक आकर गिरा। अगर ये किसी आबादी वाले क्षेत्र में गिरता तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन ये समुंद्र में जाकर गिरा और किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।