Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान के साथ डील या फिर इमरान खान को भीख! जानें चीन के लड़ाकू विमान सौदे की सच्चाई

courtesy google

भारत के राफेल फाइटर जेट को टक्कर देने के लिए  पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने चीन से  जे-10सी लड़ाकू विमान खरीदें है। चीनी विमान सौदे की जानकारी पाकिस्‍तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने बुदी। शेख रशीद ने बताया कि J-10C का एक पूरा स्क्वाड्रन अगले साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह में हिस्सा लेगा। माना जा रहा है कि चीन के दबाव में आकर पाकिस्‍तान ने इस डील को मंजूरी दी है। चीन एक सोची समझी रणनीति के तहत पाकिस्तान को ऐसे 25 लड़ाकू विमान दे रहा है, जिसके बारे में पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर तो ये दावा किया है कि वो इसे चीन से खरीद रहा है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है।

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के फेवरेट Alexa ने खतरे में डाली मासूम की जान, खुलासा होने पर मांगनी पड़ी माफी

जिस पाकिस्तान की सरकार को अपना मुल्क चलाने के लिए दुनिया भर के देशों के आगे खैरात का कटोरा लेकर घूमना पड़ रहा हो, वो पाकिस्तान आखिर कहां से इतना पैसा जुटा सकता है। बेशक चीन इसे न माने,लेकिन वो पाकिस्तान को इसे खैरात में ही दे रहा है… क्योंकि इसके पीछे उसका अपना खास मकसद है, जिसे पूरा करने के लिए आने वाले दिनों में वो और भी बहुत कुछ कर सकता है। चीन के सिर पर इस वक्त दुनिया पर अपनी सल्तनत कायम करने का जुनून सवार है। लिहाजा, वह अपने आर्थिक नुकसान से ज्यादा ये देख रहा है कि एक महाशक्ति के तौर पर उभर रहे भारत को आखिर किस तरह से कमजोर किया जाये, इस पर ध्यान दे रहा है।

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: साल के आखिरी दिन कितने रुपये में बिक रहा पेट्रोल-डीजल? जानें दिल्ली-नोएडा का भाव

चीन का दावा है कि J-10C विमान दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ लड़ाकू विमानों में से एक है लेकिन वहीं पाकिस्‍तान के सांसद का कुछ और ही मानना है। सांसद का कहना है कि चीनी विमान उतना अच्छा नहीं है जितना कि भारत का राफेल विमान है। आपको बता दें कि चीन ने साल 2006 में इस लड़ाकू विमान को अपने बेडे़ में शामिल किया था। इतने सालों में यह सिंगल इंजन वाला विमान चीन की वायुसेना की रीढ़ बन चुका है। ये लड़ाकू विमान हर तरह के मौसम में उड़ान भरने में सक्षम माना जाता है। चीन अभी 468 जे 10-सी विमान उड़ा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक चीन का यह विमान अमेरिका के एफ-16 विमान की तरह ही है।