Hindi News

indianarrative

PNB का घोटाले का मास्टर माइंड Nirav Modi का मामा Mehul Choksi गिरफ्तार, India लाए जाने की तैयारियां शुरू

Mehul Choksi (File Photo)

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का आरोपी भगोड़े नीरव मोदी से पहले उसका मास्टर माइंड मामा भारत लाया जाएगा। इंडियन एजेंसी के भाग्य से छींका टूट गया है। एंटीगुआ से भागे मेहुल चोकसी को एंटीगुआ सरकार ने वापस लेने से इंकार कर दिया है। एंटीगुआ के पीएम गैस्टन ब्राउनी ने कहा है कि मेहुल ने बिना एंटीगुआ छोड़कर बहुत बड़ी गलती की है। हमने उसकी नागरिकता खत्म कर दी है। हम उसे वापस नहीं लेंगे।

एंटीगुआ के इस कदम के बाद अब डोमिनिका सरकार उसको भारत प्रत्यार्पित करने के तैयारी कर रही है। भारतीय एजेंसियां डोमेनिका पहुंच रही हैं। जैसे ही औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी वैसे ही उसको गिरफ्तार कर भारत लाया जाएगा। ध्यान रहे, इंग्लैण्ड से नीरव मोदी को भारत लाए जाने की तैयारियां आखिरी दौर में हैं। इससे पहले ही मेहुल चौकसी का भारत आना भारतीय एजेंसियों के बहुत अच्छी खबर है।

एंटीगुआ की मीडिया ने दावा किया है कि चौकसी डोमिनिका से क्यूबा भागने की फिराक में था, उसी दौरान उसे दबोच लिया गया। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने इशारा कर दिया है कि उसे सीधा भारत भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमने डोमिनिका से कहा है कि वो गैरकानूनी रूप से डोमिनिका में प्रवेश करने पर मेहुल चोकसी पर कार्रवाई करे और उसे सीधे भारत को प्रत्यर्पित कर दे।  

एंटीगुआ और बरबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने कहा कि डोमिनिका में पकड़े गए भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा और भारतीय अधिकारी डोमिनिका में उन लोगों के संपर्क में हैं। एक दिन पहले यह खबर आई थी कि चौकसी एंटीगुआ-बारबुडा से लापता हो गया है। वहां की मीडिया के मुताबिक, पुलिस रविवार से चोकसी की तलाश कर रही थी। चौकसी आखिरी बार रविवार शाम 5.15बजे देखा गया था। इसके बाद उसके खिलाफ इंटरपोल येलो नोटिस जारी किया गया था। इसके तहत पड़ोसी मुल्क डोमिनिका ने उसे पकड़ लिया।