Hindi News

indianarrative

गिरफ्तार हो सकते हैं डोनल्ड ट्रंप? ऑडियो क्लिप से अमेरिका में मचा बवाल

गिरफ्तार हो सकते हैं डोनल्ड ट्रंप? ऑडियो क्लिप से अमेरिका में मचा बवाल

अमेरिका में एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। यह ऑडियो क्लिप से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस ऑडियो में कुछ ऐसा है जो गंभीर आरोपों की श्रेणी में आता है।अपराध साबित होने और सत्ता हस्तांतरण के बाद डोनल्ड ट्रंप इस आरोप में जेल भी जा सकते हैं।

कहा जा रहा है कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चुनाव में वोटों की गिनती के दौरान हार की ओर बढ़ता देखकर जॉर्जिया के शीर्ष चुनाव अधिकारी को फोन करके चुनाव परिणाम 'बदलने' के फोन करके दबाव डाला था। ट्रंप ने चुनाव अधिकारी से कहा कि वह इस दक्षिणी राज्‍य में उनकी हार को जीत में बदलने के लिए पर्याप्‍त वोटों की 'तलाश' करें। अमेरिकी मीडिया में इस फोन कॉल का ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी तूफान आ गया है और इसकी तुलना वॉटरगेट कांड से हो रही है।

दरअसल, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप चुनाव में हार के बाद से लगातार यह दावा कर रहे हैं कि जो बाइडन के हाथों उनकी हार बड़े पैमाने पर वोटों की गड़बड़ी की वजह से हुई है। ट्रंप के इस दावे को राज्‍यों और संघीय चुनाव अधिकारी तथा कई अदालतों ने खारिज कर दिया है। ट्रंप ने जॉर्जिया के सेक्रटरी ऑफ स्‍टेट और रिपब्लिकन नेता ब्राड रफेनस्‍पेर्गर को यह फोन कॉल ऐसे समय पर किया था जब अमेरिकी कांग्रेस में उनके कुछ सहयोग‍ियों ने बाइडन के जीत का औपचारिक प्रमाण पत्र देने का विरोध करने का फैसला किया था।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में जो बाइडन को 306 और ट्रंप को 232 वोट मिले थे। यही नहीं बाइडन को ट्रंप के मुकाबले 70 लाख ज्‍यादा पॉप्‍युलर वोट मिले थे। अमेरिकी मीडिया में आए ऑडियो में ट्रंप बार-बार ब्राड रफेनस्‍पेर्गर पर इस बात के लिए दबाव डाल रहे हैं कि वह बाइडन की बजाय उन्‍हें व‍िजेता घोषित करें। ट्रंप ने कहा, 'मैं बस यही चाहता हूं कि आप इसे करो। मैं केवल 11,780 वोटों की तलाश करना चाहता हूं, यह जो हमारे पास है, उससे ज्‍यादा है।'.