Hindi News

indianarrative

अफगानियों के भेष में अमेरिका पहुंच गए हजारों तालिबान! अमेरिका पर 9/11 जैसे आतंकी हमलों का खतरा

अफगानियों के भेष में अमेरिका पहुंच गए हजारों तालिबान!

तालिबान पर अमेरिका की नीति की हर तरफ आलोचना हो रही है। राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने ही जाल फंसते नजर आ रहे है। अब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बाइडेन सरकार पर हमला बोला है। ट्रंप ने जो चिंता जताई है वो अमेंरिका के कई लोगों के मन में है। ट्रंप ने कहा है कि हो सकता है कि निकासी प्रक्रिया के रूप में काबुल से हजारों आतंकी एयरलिफ्ट किए गए हों और अफगानिस्तान से बाहर निकल गए हों। अगर ऐसा हुआ है तो अमेरिका के लिए आने वाले दिन काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि अब हमें यह जानकारी मिल रही है कि अफगानिस्तान से जिन 26,000 लोगों को निकाला गया है, उनमें से केवल 4,000 अमेरिकी हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि अफगानिस्तान से दुनिया भर के पड़ोस में और कितने हजारों आतंकवादियों को एयरलिफ्ट किया गया है। क्या भयानक विफलता है। इसकी कोई जांच नहीं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जो बाइडन अमेरिका में और कितने आतंकवादी लाएंगे? हम नहीं जानते।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिका अपने नागरगिकों को निकालने में लगा हुआ है। तालिबान का कहना है कि 31 अगस्त तक अमेरिका अपने नागरिकों को यहां से निकाल ले। हालांकि अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वो 31 अगस्त के बाद भी अफगानिस्तान से नागरिकों को निकालते रहेगा।