Hindi News

indianarrative

दुबई से प्रधानमंत्री मोदी को बर्थ डे ट्रिब्यूट 'नमो नमो विश्वगुरु भारत मेरा'

दुबई से प्रधानमंत्री मोदी को बर्थ डे ट्रिब्यूट 'नमो नमो विश्वगुरु भारत मेरा'

दुबई से प्रधानमंत्री मोदी को बर्थ डे ट्रिब्यूट 'नमो नमो विश्वगुरु भारत मेरा'  भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के प्रति दीवानगी का जादू दुनिया भर में सिर चढ़ कर बोल रहा है। इसका एक उदाहरण मिला है संयुक्त अरब अमीरात के शरजाह में। यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में रहने वाली 15 वर्ष की एक छात्रा ने सुचेता सतीश ने मोदी के लिए एक गीत गाया है। यह उनके जन्मदिन को समर्पित है। हालांकि मोदी का जन्म दिन 17 सितंबर को होता है, लेकिन इस गीत की विशेषता ही ऐसी है कि दुनिया का मीडिया ने इसे सुर्खियां बना दिया है। दरअसल, इस गीत को शरजाह के एक स्टूडियो में शूट किया गया।

इस गीत के कम्पोजर मोंटी शर्मा का कहना है कि इस का फ्ल्यूटिस्ट बैंग्लौर में था, गीत की मिक्सिंग मुंबई में हुई और वीडियो एडिटिंग कन्नूर में हुई है। इसके बाद यह गीत प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित किया गया दुबई में।  दुबई में भारत के काउंसल जर्नल अमन पुरी को इसगीत की डिजिटल कॉपी सौंपी गयी।  इस इस गीत को मूलतः मलयाली गीतकार-संगीतकार अशोक गोपाल ने लिखा है। किंतु इसको हिंदी में लयबद्ध सुचेता की मां सुमिता अयिल्याथ ने किया है।

दुबई के ऑन लाइन अखबार खलीज टाइम्स  के मुताबिक 10वीं ग्रेड में पढ़ने वाली सुचेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रिब्यूट करते हुए उनके जन्मदिन 17 सितंबर को यह गाना डिजिटल प्लैटफॉर्म पर लॉन्च किया है। गाने की शुरुआत नमो-नमो विश्वगुरु भारत मेरा से होता है। जाहिर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में अपने समर्थकों और प्रशंसकों में 'नमो' नाम से भी लोकप्रिय हैं।

गीत में नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय राजनीतिक सफर के अलावा उनकी सरकार की प्रमुख योजनाओं मसलन मेक इन इंडिया आदि को दर्शाया गया है। साथ ही भारत के अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों, नदियां, पहाड़, जंगल, रेगिस्तान और विभिन्न सांस्कृतिक झलकियों भी शामिल किया गया है।  सुचेता अभी 15 साल की हैं। वह हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक में ट्रेनिंग ले रही हैं।.