Hindi News

indianarrative

भूकंप के तेज झटकों से थर्राया इंडोनेशिया, 6.0 की तीव्रता का जलजला, जान-माल के नुकसान की मांगी रिपोर्ट

photo courtesy emsc csem org

 
इंडोनेशिया के जावा द्वीप के तट पर बसे मलंग शहर में शनिवार को भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की माने तो भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। इसके लिए पहले कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी। भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। जान -माल के नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है। 

 
आपको बता दें कि हाल ही में 4 अप्रैल को इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकू में भी भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई। इसकी जानकारी मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने दी। ये भूकंप 1 बजकर 42 मिनट पर आया। इसका केंद्र प्रांत की राजधानी दक्षिण अमबोन में 163 किलोमीटर और गहराई समुद्र तल से नीचे 329 किलोमीटर रही।