चीन के युनान प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। इस बात की जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey) ने दी है।
यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप प्रांत में स्थित डाली शहर के 28 किमी उत्तर पश्चिम में आया है। भूकंप के झटके शाम 7:18 बजे महसूस किए गए हैं। फिलहाल भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल की नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।
भूकंप आने के बाद चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट करते हुए लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि, लोग इमारतों से बाहर आ जाएं।