Pakistan Corona Update: पाकिस्तान में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के बीच पंजाब प्रांत के 7 शहरों में शैक्षणिक संस्थानों को 2हफ्तों के लिए फिर से बंद कर दिया गया है। इस्लामाबाद और पेशावर के शैक्षणिक संस्थानों को लेकर भी यही निर्णय लिया गया है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस के जरिए शैक्षणिक गतिविधियां जारी रहेंगी। हालांकि कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले से निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। पंजाब प्रांत के इन 7 शहरों – लाहौर, रावलपिंडी, सरगोधा, फैसलाबाद, मुल्तान, गुजरांवाला और गुजरात में सख्त लॉकडाउन भी लागू हो गया है।
हाल ही में संघीय मंत्री असद उमर ने कहा था कि पाकिस्तान में कोविड-19 की तीसरी लहर शुरू हो गई है और मामलों की बढ़ोतरी के पीछे ब्रिटेन में मिला स्ट्रेन जिम्मेदार है।