एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की ड्राइवरलेस गाड़ी का एक्सीडेंट होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये एक्सीडेंट अमेरिका के हॉस्टन में हुआ, जहां टेस्ला की ड्राइवरलेस गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी में आग लग गई। इस आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ड्राइवरलेस गाड़ी में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर एक शख्स बैठा था और पीछे वाली सीट पर एक शख्स था। जिनकी इस हादसे में मौत हो गई।
आपको बता दें कि टेस्ला की ये गाड़ी साल 2019का मॉडल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गाड़ी तेज रफ्तार में थी। जिसके चलते गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और वो सीधे पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग पर किसी तरह काबू पाया गया। साथ ही कार के अंदर से दो लाशें भी बरामद की गई। इस हादसे के बाद से टेस्ला की ड्राइविंग सिस्टम पर सवाल उठने शुरु हो गए है।
ये हादसा ऐसे समय पर हुआ। जब टेस्ला अपने ग्राहकों के लिए फुल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर के साथ कार की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है। मार्च में ही अमेरिका ऑटो सेफ्टी एजेंसी ने टेस्ला की गाड़ियों की दुर्घटना के 27 मामलों की जांच शुरू की है। इन 27 दुर्घटनाओं में तीन हाल में हुए है। टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने अपने एक बयान में कहा था कि वो अपने फुल सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर से भारी मुनाफे की उम्मीद कर रहे है, उन्हें पूरा विश्वास है कि कार लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहेगी।