Hindi News

indianarrative

खतरनाक खबर: तुर्की को न्यूक्लियर बम बेच रहा है पाकिस्तान, डील डन!

खतरनाक खबर: तुर्की को न्यूक्लियर बम बेच रहा है पाकिस्तान, डील डन!

पाकिस्तान से बेहद खतरनाक खबर आ रही है। खबर यह है कि पाकिस्तान तुर्की को परमाणु बम बेचने जा रहा है। इस बारे में तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगान और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान में कई दौर की बात हो चुकी है। परमाणु बम की खरीद-फरोख्त को आखिरी पायदान पर पहुंचाने के लिए पाकिस्तान और तुर्की का हाईलेवल डेलिगेशन बात कर रहा है। ऐसी भी खबरें भी मिल रही हैं कि एर्दोगान ने परमाणु बम के बदले पाकिस्तान को हर संभव मदद देने का भरोसा किया है।

तुर्की के परमाणु और मिसाइल प्रौद्योगिकी कार्यक्रम ने दुनिया भर के लोकतांत्रिक देशों की चिंता बढ़ा दी है। तुर्की की महत्वाकांक्षा की वजह से उत्तरी अटलांटिक से लेकर मिडिल ईस्ट तक के देशों की शांति और सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने एक बार फिर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पाकिस्तान पर फोकस किया है।

पिछले महीने की 22-23 दिसंबर को भी तुर्की और पाकिस्तान के बीच उच्च स्तरीय सैन्य संवाद हुआ था। इस दौरान पाकिस्तानी रक्षा सचिव और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल मियां मुहम्मद हिलाल हुसैन ने पाकिस्तानी डेलिगेशन का नेतृत्व किया, वहीं तुर्की की सेना के डिप्टी चीफ जनरल सेल्कुक बेराकार्टोग्लू ने अपने देश की अगुवाई की।

हालिया बैठक दोनों देशों की सेनाओं के शीर्ष स्तर के अधिकारियों के बीच मुलाकातों की ताजा कड़ी थी। इस दौरान पिछली बैठकों में तय हुए टारगेट एचीवमेंट के रिजल्ट की समीक्षा भी हुई। तुर्की मीडिया के मुताबिक मुलाकात में हथियारों के संयुक्त उत्पादन और रक्षा खरीद पर फोकस रहा। पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने इस दौरान तुर्की के रक्षा मंत्री हुलसी अकर और तुर्की के सेना प्रमुख जनरल यासर गुलेर से भी मुलाकात की थी।

जानकारी के मुताबिक एर्दोगान ने पाकिस्तानी सेना चीफ जनरल बाजवा से पाकिस्तान की न्यूक्लियर वेपन टेक्नोलॉजी शेयर करने को कहा था। जिस पर पाकिस्तान ने अपनी सहमति दे दी है।.