Hindi News

indianarrative

एर्दोवान ने पाक के बाद बांग्लादेश पर डोरा डाला, 'मुजीब वर्ष' के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे

एर्दोवान ने पाक के बाद बांग्लादेश पर डोरा डाला, 'मुजीब वर्ष' के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोवान 17 मार्च, 2021 को 'मुजीब वर्ष' समारोह के समापन समारोह में भाग लेने के लिए बांग्लादेश जाएंगे। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि एर्दोवान ने बांग्लादेश की यात्रा के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

अधिकारी ने यह भी कहा कि यदि राष्ट्रपति कोविड-19 महामारी के कारण आने में असमर्थ रहे, तो वे इस आयोजन में वर्चुअल तौर पर हिस्सा लेंगे। बांग्लादेश में 'मुजीब वर्ष' राष्ट्रपिता, बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर मनाया जाता है।

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोवान ने पाकिस्तान के बाद अब भारत के एक और पड़ोसी मुस्लिम देश बांग्लादेश पर डोरे डालने शुरू कर दिये हैं। इसके लिये वह रोहिंग्या शरणार्थी समस्या को हल करने के लिये आर्थिक मदद का लालच दे रहे हैं।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमन ने बुधवार को अंकारा में राष्ट्रपति परिसर में एर्दोवान से मुलाकात की और अपनी यात्रा सहित आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। ढाका ने बैठक को 'बहुत सौहार्दपूर्ण' बताया। यह बैठक लगभग एक घंटे तक चली थी।

एर्दोवान ने बांग्लादेशी राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री हसीना को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि तुर्की रोहिंग्या मुद्दे पर बांग्लादेश की सहायता करना जारी रखेगा और वे अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के साथ साझेदारी में काम करेंगे।

एर्दोवान ने कहा कि इसके साथ ही तुर्की बांग्लादेश को और चिकित्सा उपकरण भी भेजेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर ढाका निर्यात वस्तुओं की एक सूची प्रदान करता है, तो अंकारा व्यापार बढ़ाने के लिए व्यावसायिक संगठनों को प्रोत्साहित करेगा।

बांग्लादेश ने लेबनान में फ्रिगेड की मरम्मत में मदद करने के लिए, रोहिंग्या के लिए एक अस्पताल की स्थापना के लिए, तुर्की प्रथम महिला की यात्रा, दूतावास परिसर के निर्माण में सहायता के लिए तुर्की का धन्यवाद किया। बैठक में तुर्की के विदेश मंत्री मेव्लुट कैवुसोग्लू भी उपस्थित थे। ढाका में नव-निर्मित तुर्की दूतावास परिसर का उद्घाटन करने के लिए कैवुसोग्लू भी ढाका जाएंगे।

तुर्की कृषि प्रसंस्करण उद्योगों, हलाल मांस कारखाने में अवसरों को एक्सप्लोर करना चाहता है। इसके साथ ही मेगा परियोजनाओं – राजमार्ग, हवाई अड्डे के निर्माण और सेज में निवेश, बांग्लादेश में हाई-टेक पार्क जैसे प्रोजेक्ट में शामिल होना चाहता है। एर्दोवान ने कहा कि बहुत सारी संभावनाएं हैं और दोनों देशों को इस दिशा में एक साथ मिलकर काम करना चाहिए।.