अमेरिकी संसद भवन के लाइब्रेरी के बाहर बम मिलने की खबर मिली है, जिसके बाद आसपास की इमारतों को तुरंत खाली करा दिया गया है। संसद भवन के लाइब्रेरी के बाहर एक ट्रक मिली है जिसमें विस्फोटक होने की बात कही जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और लोगों को यहां से दूर रहने के लिए कहा है।
कानून प्रवर्तन एजेंसी के दो अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा है कि, हम इस स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। अमेरिकी संसद भवन की पुलिस ने कहा कि अधिकारी कैपिटॉल के पुस्तकालय के पास संदिग्ध वाहन की जांच कर रहे हैं। यह इमरात संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट के पास है। खबरों की माने तो अधिकारियों ने अपना नाम न जाहिर करते हुए कहा है कि, जांचकर्ता मौके पर हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह उपरकण वाकई में विस्फोटक है? वहीं, अधिकारियों को इस मामले पर किसी भी तरह की चर्चा करने के लिए मना कर दिया गया है।
NOW: The USCP is responding to a suspicious vehicle near the Library of Congress.
Please stay away from this area and follow this account for the latest information. pic.twitter.com/LMBYBTJn4t
— U.S. Capitol Police (@CapitolPolice) August 19, 2021
इसके साथ ही ट्विटर के जरिए भी इसकी जानकारी मिली है। ट्वीट करते हुए कहा गया है कि, US कैपिटल पुलिस ने लोगों को इस क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा है। लाइब्रेरी कैपिटल और हाउस ऑफिस कॉम्पलेक्स के पास इंडिपेंडेंस एवेन्यू औऱ सेकेंट स्ट्रीट एसई मे स्थित है। बम मिलने की सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लोगों को शांत रहना चाहिए और परिसर में सुरंगों का उपयोग करके लॉन्गवर्थ हाउस ऑफिस बिल्डिंग में भेजना चाहिए।