Hindi News

indianarrative

बड़ी खबरः FIFA ने पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड किया

पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन सस्पेंड

पाकिस्तान के खेलों खासकर पाकिस्तान की इमरान सरकार को बहुत बड़ा झटका लगा है। फीफा (फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशंस) ने पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित कर दिया है। पाकिस्तान की टीम अब फीफा वर्ल्ड कप में शामिल नहीं होगी। फीफा ने यह कार्रवाई इमरान सरकार के अनुचित हस्तक्षेप के कारण की है।

दरअसल, फीफा ने पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन के मुखिया के तौर पर हारून मलिक को मान्यता दी है लेकिन हारुन मलिक की जगह पाकिस्तान सरकार ने अशफाक हुसैन को फीफा का सदर नियुक्त किया था। अशफाक हुसैन और हारुन मलिक के बीच विवाद हुआ तो कोर्ट ने भी अशफाक को ही पाकिस्तान फुटबॉल का चेयरमेन करार दे दिया लेकिन फीफा ने इन सबके बावजूद हारुन मलिक को ही मान्यता दी। फीफा ने मामले का निस्तारण करने के लिए हारुन मलिक के नेतृत्व में एक कमिटि भी बनाई थी।

हाल ही में अशफाक हुसैन और उनके आदमियों ने हारुन मलिक को उस कमिटि से दरकिनार कर दिया और पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन के दफ्तर पर भी कब्जा कर लिया।

हारुन मलिक ने पूरा वाकया फीफा के सामने रख दिया। फीफा तीसरे पक्ष का अनुचित हस्तक्षेप मानते हुए पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को ही सस्पेंड कर दिया। ध्यान हे