इंग्लैंड के प्लायमाउथ शहर में गोलीबारी की घटना में छह की मौत हो गई और कई की हालत गंभीर है। ब्रिटिश गृह सचिव ने बताया कि दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के प्लायमाउथ में गुरुवार शाम को एक सामूहिक गोलीबारी में छह लोग मारे गए है। शहर के रिहायशी इलाकों में हुई गोलीबारी की सूचना पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
पुलिस ने एक बयान में जानकारी दी कि घटना स्थल पर गोली लगने से एक संदिग्ध हमलावर सहित दो महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य महिला की अस्पताल में भर्ती कराए जाने के कुछ देर बाद मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ये घटना आतंकी हमला तो नहीं।
हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इस घटना के पीछे क्या वजह है? हमलावर और पीड़ित लोग एक दूसरे से कैसे कनेक्टेड हैं? ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल ने इस घटना को शॉकिंग बताते हुए कहा कि पीड़ितों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं, हालांकि घटना के बारे में उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी। उन्होंने ट्वीट किया, मैंने चीफ कांस्टेबल से बात की है और हर संभंव मदद देने की पेशकश की है, उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से शांत रहने, पुलिस की सलाह मानने और हमारी इमरजेंसी सर्विस को अपना काम करने की इजाजत देने की अपील करती हूं।
The incident in Plymouth is shocking and my thoughts are with those affected.
I have spoken to the Chief Constable and offered my full support.
I urge everyone to remain calm, follow police advice and allow our emergency services to get on with their jobs.
— Priti Patel (@pritipatel) August 12, 2021