नेपाल के पूर्व राजा ज्ञनेंद्र शाह और रानी कोमल शाह को कोविड-19 के उपचार के लिए शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 73 वर्षीय पूर्व राजा और 70 वर्षीय रानी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि 20 अप्रैल को हुई थी। हरिद्वार कुंभ में शामिल होकर भारत से नेपाल वापस लौटने पर उनकी कोरोना जांच की गई थी जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
शाह के सहयोगी और नारायणहिती महल के पूर्व सूचना सचिव फैनराज पाठक ने भी पुष्टि की है कि पूर्व राज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में संचार एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सोमनाथ बस्तोला ने कहा, "शाही जोड़ा और उनकी बच्ची को किसी तरह की स्वास्थ्य पेचीदगी नहीं है और उनकी स्थिति अब स्थिर है." उन्होंने हाल ही में भारत से कुंभ स्नान कर लौटा था।
दरअसल, भारत से काठमांडू उतरने पर पति-पत्नी का हवाई अड्डे पर उनकी कोरोना जांच हुई जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दंपति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया गया है। शनिवार तक हिमालयी क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 297,087 मामले सामने आए जबकि मरनवालों की तादाद 3,136 रही।