Hindi News

indianarrative

Coronavirus: फ्रांस जैसे देश में कोरोना से बचाव के लिए एक बार फिर लगा 4 हफ्ते का टोटल लॉक डाउन

फ्रांस में फिर लौटा लॉक डाउन

कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर से ब्राजील जैसे देश की दुर्दशा देखते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैंक्रों ने एक महीने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है।  हालां कि कोरोना प्रतिबंधों को लेकर फ्रांस में बहुत विरोध है। कुछ दिन पहले फिल्म एवॉर्ड समारोह में एक अभिनेत्री ने न्यूड होकर अपना विरोध व्यक्त किया था, मगर मैंक्रो सरकार ने किसी भी दबाव में आने के बजाए देश को कोरोना से बचाने का फैसला किया है। 

फ्रांस में कोरोना वायरस ने फिर अपना प्रकोप दिखान शुरू कर दिया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों ने पूरे देश में 4हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। बुधवार को देशव्यापी लॉकडाउन लगाने का आदेश देते हुए राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि स्कूलों को कम से कम चार  सप्ताह के लिए बंद किया जाए।

फ्रांस में कोरोना वायरस की तीसरी लहर चल रही है। ऐसे में राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि अगर अभी हमने अभी ठोस कदम नहीं उठाया तो हम कोरोना पर नियंत्रण खो देंगे। फ्रांस में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान केवल जरूरी सामान की दुकानों को खुलने की इजाजत होगी। ऑफिस जाने के बजाय लोग वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इस दौरान 10 किमी से ज्यादा दूर जाने पर रोक होगी।