Hindi News

indianarrative

एंटीगुआ से फरार हुआ Mehul Choksi डोमेनिका में गिरफ्तार

Mehul Choksi (File Photo)

एंटीगुआसे फरार हुआ भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया गया है।डोमनिका की मीडिया से जानकारी मिली है कि मेहुल चौकसी को डोमिनिका की सीआईडी ने पकड़ा है। रविवार को चोकसी के लापता होने की सूचना उसके वकील ने दी थी, जिसके बाद से ही उसकी तलाश शुरू हो गई थी। एंटीगुआ ने चोकसी के खिलाफ येलो नोटिस अलर्ट जारी कर दिया थाष डोमिनिक में उसे सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। चोकसी को अब एंटीगुआ पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है।

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के क्यूबा भाग जाने की अफवाहों का खंडन करते हुए उनके वकील विजय अग्रवाल ने मंगलवार को कहा था कि वह एंटीगुआ का 'वैध नागरिक' है और द्वीप देश में उसके पास कोई 'कानूनी बाधा या जोखिम' नहीं है। वकील ने बताया कि उन्हें चोकसी के परिवार द्वारा बताया गया था कि आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) चोकसी की तलाश के लिए जांच में एंटीगुआ पुलिस के साथ है।

वकील विजय अग्रवाल ने बताया था, ''उसके लापता होने की खबरें वास्तविक हैं। मुझे उसके परिवार से भी फोन आया था, और अब एंटीगुआ की पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है। मुझे उसके परिवार ने बताया है कि एंटीगुआ पुलिस और सीआईडी जांच कर रहे हैं। परिवार सदमे में है और चिंतित है। हर कोई उसके ठिकाने के बारे में अनजान है।मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी है, जिसके खिलाफ इंटरपोल ने भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है।

वहीं, एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा था कि अगर मेहुल चोकसी देश छोड़कर भाग गया तो उसकी नागरिकता रद्द कर दी जाएगी। अब एंटीगुआ की सरकार के रुख पर भारत सरकार की नजर रहेगी। अगर उसकी एंटीगुआ की नागरिकता रद्द होती है तो उसे डिपोर्ट किया जाएगा। मतलब भारतीय एजेंसियों के पास गिरफ्तारी का मौका होगा।