Hindi News

indianarrative

Geneva Summit: बाइडन ने पुतिन को गिफ्ट किया खास चश्मा, दोनों देशों के बीच कम होगी कड़वाहट!

जो बाइडन ने पुतिन को गिफ्ट किया खास चश्मा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बुधवार को जिनेवा में बैठक हुई। दोनों देश हथियार नियंत्रण, साइबर सुरक्षा पर बातचीत करने और अपने राजदूतों को वापस बुलाने पर सहमत हुए। इस बातचीत को पुतिन ने रचनात्मक बताया है। अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के रिश्ते सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। वहीं, इस मलुाकात के दौरान पुतिन को बाइडन ने एक खास चश्मा गिफ्ट किया जो इस वक्त चर्चा में छाया हुआ है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक खासतौर पर तैयार किया गया एविएटर सनग्‍लासेस का एक जोड़ा जो बाइडन ने रूसी राष्‍ट्रपति को गिफ्ट किया है। इस चश्‍मे को एक अमेरिकी कंपनी ने तैयार किया है जो अमेरिकी सेना और नाटो देशों को इसे सप्‍लाइ करती है। जो बाइडन ने क्रिस्‍टल की बनी बाइसन एक मूर्ति भी पुतिन को उपहार में दी। इस चश्‍मे को बनाने वाली कंपनी रनडोल्‍फ यूएसए ने कहा कि उसने HGU-4/P Aviator सनग्‍लासेस को फाइटर पायलट के लिए डिजाइन किया है।

खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि नाटो के साथ जुड़े चश्मे को गिफ्ट करके बाइडन ने पुतिन को एक बड़ा संदेश दिया है। वह भी तब जब बाइडन ने इस शिखर बैठक से ठीक पहले ब्रसेल्स में नाटो देशों के साथ बैठक में हिस्सा लिया था। इस बैठक में बाइडन ने नाटो देशों के साथ सैन्य प्रतिबद्धता को दोहराया था और अपने सहयोगी देशों से अपील की थी कि वे रूस और चीन के खिलाफ अपनी तायरी को और ज्यादा पुख्ता करें।

इससे पहले पुतिन ने कहा कि वह और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को एक 'रचात्मक' शिखर बैठक में अपने देशों के राजदूतों को उनके पदों पर वापस भेजने और परमाणु हथियारों को सीमित करने वाले दोनों देशों के बीच अंतिम संधि को बदलने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमत हुए। पुतिन ने कहा कि वार्ता के दौरान कोई कटुता नहीं थी जो उम्मीद से कम समय में समाप्त हो गई। वहीं, दोनों पक्षों ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि बैठक चार से पांच घंटे चलेगी दोनों नेताओं के बीच बैठत तीन घंटे से भी कम समय चली। इसमें प्रारंभिक बैठक शामिल थी जिसमें दोनों राष्ट्रपति और दोनों के शीर्ष सहयोगी थे।

वहीं, बैठक समाप्त होने के बाद पुतिन ने अकेले ही संवाददाता सम्मेलन करके इसके परिणाम बताये जबकि बाइडन ने अलग से संवाददाताओं को संबोधित किया। पुतिन ने स्वीकार किया कि बाइडन ने उनके साथ मानवाधिकारों के मुद्दों को उठाया, जिसमें विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी का मामला भी शामिल था।