अमेरिकी अदालत ने मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को जॉर्ज फ्लायड की हत्या का दोषी माना गया है। वाशिंगटन की हेनेपिन काउंटी कोर्ट की ज्यूरी ने पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को गैर-इरादतन हत्या, हत्या और निर्मम हत्या का दोषी माना है। अमेरिकी कानून के अनुसार, दूसरे दर्जे की गैर-इरादतन हत्या में अधिकतम 40 साल की सजा, तीसरे दर्जे की हत्या में 25 साल की सजा और दूसरे दर्जे की निर्मम हत्या में 10 साल की सजा या 20 हजार डॉलर जुर्माने का प्रावधान है। ऐसे में दोषी पुलिसकर्मी डेरेक चाउविन को जेल में 75 साल गुजारने पड़ सकते हैं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ये सभी सजा एक साथ चलेगी या फिर अलग-अलग।
इस फैसले का राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा- ये फैसला जॉर्ज को वापस तो नहीं ला सकता लेकिन इससे हमें पता चलेगा कि हम आगे क्या कर सकते हैं। उसके आखिरी शब्द थे, मैं सांस नहीं ले सकता। हम इन शब्दों को मरने नहीं दे सकते। हमें इन्हें सुनना होगा।
“I can’t breathe.”
Those were George Floyd’s last words.
We cannot let them die with him. We have to keep hearing them.
We must not turn away. We cannot turn away.
— President Biden (@POTUS) April 20, 2021
आपको बता दें कि पिछले साल 25 मई को जॉर्ज फ्लॉयड अमेरिकी पुलिसकर्मी डेरेक चाउविन की क्रूरता का शिकार हुए थे। डेरेक ने प्रदर्शन कर रहे जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन पर पर अपनी टांग रख दी जिससे उनकी मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे अमेरिका में प्रदर्शन शुरू हो गया। Blacklivesmatter अभियान की शुरुआत हुई. देखते ही देखते हुए Blacklivesmatter अभियान पूरी दुनिया में लंबे विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया। लोग जॉर्ज फ्लॉयड को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए।