Hindi News

indianarrative

अमेरिका: जॉर्ज फ्लॉयड की गला दबाकर हत्या करने वाले पुलिस अधिकारी को मिली 75 साल की कैद!

George floyd murder case

अमेरिकी अदालत ने मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को जॉर्ज फ्लायड की हत्या का दोषी माना गया है। वाशिंगटन की हेनेपिन काउंटी कोर्ट की ज्यूरी ने पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को गैर-इरादतन हत्या, हत्या और निर्मम हत्या का दोषी माना है। अमेरिकी कानून के अनुसार, दूसरे दर्जे की गैर-इरादतन हत्या में अधिकतम 40 साल की सजा, तीसरे दर्जे की हत्या में 25 साल की सजा और दूसरे दर्जे की निर्मम हत्या में 10 साल की सजा या 20 हजार डॉलर जुर्माने का प्रावधान है। ऐसे में दोषी पुलिसकर्मी डेरेक चाउविन को जेल में 75 साल गुजारने पड़ सकते हैं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ये सभी सजा एक साथ चलेगी या फिर अलग-अलग।

इस फैसले का राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा- ये फैसला जॉर्ज को वापस तो नहीं ला सकता लेकिन इससे हमें पता चलेगा कि हम आगे क्या कर सकते हैं। उसके आखिरी शब्द थे, मैं सांस नहीं ले सकता। हम इन शब्दों को मरने नहीं दे सकते। हमें इन्हें सुनना होगा।

 

आपको बता दें कि पिछले साल 25 मई को जॉर्ज फ्लॉयड अमेरिकी पुलिसकर्मी डेरेक चाउविन की क्रूरता का शिकार हुए थे। डेरेक ने प्रदर्शन कर रहे जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन पर पर अपनी टांग रख दी जिससे उनकी मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे अमेरिका में प्रदर्शन शुरू हो गया। Blacklivesmatter अभियान की शुरुआत हुई. देखते ही देखते हुए Blacklivesmatter अभियान पूरी दुनिया में लंबे विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया। लोग जॉर्ज फ्लॉयड को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए।