Hindi News

indianarrative

Britain की सत्ता पर किसकी लगी बुरी नजर! जर्मनी ने दी Liz Truss को गाली

German Reporter Abuses On Tv During Reporting On Chaos Before Liz Truss Resigns

German Reporter Abuses Liz Truss: ब्रिटेन में राजनीतिक संकट (Britain Politics) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ब्रिटेन की राजनीति में सियासी तूफान एक बार फिर से पहले जैसा ही उठने लगा है। इस राजनीतिक उथल-पुछल के चलते दुनियाभर में ब्रिटेन (Britain Politics) की जगहंसाई हो रही है। यहां तक कि, अब तो जर्मनी की एक टीवी एंकर ने तो लाइव रिपोर्टिंग के दौरान ही लिज ट्रेस (German Reporter Abuses Liz Truss) को गाली दे दिया। लिज ट्रस 44 दिन भी सत्ता में नहीं टिक पाई। उन्होंने पहले ही पता चल गया कि, उन्होंने जनता से इतने बड़े-बड़े वादे किये हैं कि उन्हें वो पूरी नहीं कर सकती। लिहाजा उन्होंने इस्तीफा दे दिया और ब्रिटेन के सियासत में एक बार फिर से नए प्रधानमंत्री की खोज तेज हो गई। जर्मन रिपोर्ट ने लिज ट्रस (German Reporter Abuses Liz Truss) को गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें- ऋषि सुनक के हाथ आ जाएगी ब्रिटिश राज की कमान! इसी हफ्ते हो जाएगा फैसला

पूरी दुनिया में ब्रिटेन के ही चर्चे
एक रिपोर्ट की माने तो, ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका तक, आयरलैंड से भारत तक और पूरे यूरोप में इस वक्त ब्रिटेन का सियासी संकट चर्चा में है। कई लोगों ने ब्रिटेन के ‘बनाना रिपब्लिक’ में बदलने की भी आशंका जताई। ट्रस के इस्तीफे से पहले ब्रिटेन के घटनाक्रम पर रिपोर्टिंग करते हुए जर्मन रिपोर्टर डिटर्ट ने कहा कि आप इसे और कुछ नहीं कह सकते। यह एक ऐसी सरकार है जो स्पष्ट रूप से अब काम करने में सक्षम नहीं है और कल रात के दृश्यों ने स्पष्ट कर दिया कि हालात और पार्टी अब ट्रस के काबू से बाहर हैं।

जर्मन रिपोर्ट बोली मैनें पहली बार अंग्रेजी में गोली दी
जर्मन रिपोर्टर ने कहा कि, लॉबी में मारपीट हुई जहां वोट डाले जाते हैं। डिटर्ट ने अंग्रेजी में वे शब्द दोहराए जिन्हें बोलते हुए डेप्युटी चीफ व्हिप क्रेग व्हिटेकर ने संसद छोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने लाइव टीवी पर ‘अपशब्दों’ का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘अब मैं इसका अनुवाद नहीं करूंगी। यह एक ऐसी पार्टी है जहां किसी भी तरह का अनुशासन नहीं बचा है।’ ट्विटर पर खुद अपना वीडियो शेयर करते हुए जर्मन रिपोर्टर ने लिखा, ‘वेस्टमिंस्टर में आज के बवाल पर मेरी राय और जर्मन टीवी पर पहली बार मैंने अंग्रेजी में गाली दी।

यह भी पढ़ें- Britain की राजनीति में तूफान! India के खिलाफ Suella को जाना पड़ा भारी

सुएला के इस्तीफा के बाद बढ़ी लिज ट्रस की मुश्किलें
बता दें कि, हाल ही में ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी के बाद लिस ट्रस की मुश्किलें बढ़ गई और उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ सांसद उनसे इस्तीफे की मांग करने लगे थे। गुरुवार को ट्रस ने इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई जिनकी वजह से मैं चुनी गई थी। देश में दोबारा शुरू हुई प्रधानमंत्री रेस में फिलहाल ऋषि सुनक सबसे प्रबल दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं। हालांकि बोरिस जॉनसन भी सत्ता में वापसी करना चाहते हैं।