Hindi News

indianarrative

Israel Palestine Conflict: ‘गाजा’ पर कहर बन कर टूटी इजराइली सेना में शामिल गुजरात की बेटी, हमास के ‘कंडोम बम’ के खिलाफ संभाली कमान

देश की बेटी का गाजा पर एयरस्ट्राइक में अहम रोल

इजरायल में नई सरकार की गठन के बाद मंगलवार रात को इजरायली डिफेंस फोर्स ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए। सीमावर्ती इलाकों में फिलिस्तीनी एन्क्लेव से आग लगाने वाले गुब्बारे छोड़े जाने के बाद इजरायल ने ये हमले किए। इज ताजा हमला के चलते हमास-इजरायल में पिछले महीने 11 दिन के संघर्ष के बाद सीजफायर टूट गया और इसी एयरस्ट्राइक का भारत से भी कनेक्शन है।

दरअसल, इजरायली सेना की जिस टीम ने मंगलवार को हवाई हमले किए उसका हिस्सा गुजराती मूल की 20 वर्षीय नित्शा मुलियाशा भी शामिल थी। खबरों की माने तो नित्शा मूल रूप से राजकोट के मानवादार तालुका के कोठाड़ी गांव की रहने वाली हैं। इतना ही नहीं, अब तेल अवीव में सेटल हो चुकी नित्शा इजरायली सेना की सूची में शामिल होने वाली पहली गुजराती लड़की हैं।

कई देशों के बॉर्डर पर तैनाती

नित्शा के पिता जीवाभी ने अपनी बेटी की तरक्की के लिए इजरायली शिक्षा व्यवस्था को क्रेडिट दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, नित्शा को आधुनिक हथियारों के इस्तेमाल करने की ट्रेनिंट दी गई है। नित्शा के पिता ने बताया, 'एक बार सेना में 2.4 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद, उन्हें एक अग्रीमेंट साइन करना होगा जिसके बाद उन्हें इंजीनियरिंग, मेडिसीन या अपनी मर्जी का कोर्स करने की इजाजत होगी। नित्शा की पढ़ाई का पूरा खर्च इजरायल की सेना उठाएगी।' इसके आगे उन्होंने यह भी कहा कि, बीते दो साल में नित्शा को सेना में रहते हुए लेबनान, सीरिया, जॉर्डन और मिस्र की सीमाओं पर तैनात किया जा चुका है। मौजूदा समय में नित्शा को गुश डैन में तैनात किया गया है। नित्शा के पिता कहते हैं कि उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है लेकिन वह उन्हें बहुत याद भी करते हैं।

नई सरकार बनने के बाद पहला हमला

इजरायल में नेफ्टाली बेनेट ने प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने के साथ ही 12 साल से लगातार चल रहे नेतन्याहू के शासन का अंत हो गया। नई सरकार के गठन के बाद इजरायल ने हमास पर कार्रवाई करते हुए गाजा में एयर स्ट्राइक की। इजरायल ने हमास पर आरोप लगया कि वह आग से लगने वाले गुब्बारे छोड़ रहा है जिसके चलते उसके क्षेत्र में कई जगहों पर आग लगी है।