Hindi News

indianarrative

ग्वादर पोर्ट पर चीन का कब्जा, पाकिस्तानियों और बलोचिस्तानियों को लेना होगा वीजा?

ग्वादर पोर्ट पर चीन का कब्जा, पाकिस्तानियों और बलोचिस्तानियों को लेना होगा वीजा?

पाकिस्तान की इमरान सरकार ने चुपचाप बलोचिस्तान का ग्वादर पोर्ट और आस-पास का इलाका चीन को बेच दिया है। अब इस पर पूरी तरह से चीन का अधिकार है। मतलब यह कि ग्वादर पोर्ट और इसके 30 से 35 किलोमीटर चारों ओर कोई भी पाकिस्तानी या बलोचिस्तानी बिना पास-पोर्ट वीजा के अंदर नहीं घुस सकता है। चीन और पाकिस्तानी मीडिया में आरही खबरों के मुताबिक चीन ने ग्वादर पोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में ही बाड़ लगवाई है। पाकिस्तानियों और बलोचिस्तानियों को ग्वादर में एंट्री के लिए ठीक वैसे ही वीजा एप्लाई करना पड़ेगा जिस तरह से चीन जाने से पहले वीजा लेना पड़ता है।

हालांकि, अभी तक पाकिस्तानी या चीनी सरकार ने खुलकर ऐसा कुछ भी नहीं कहा है लेकिन चीन की सरकार ने ऐसा जरूर कहा था कि बोलचिस्तान के विद्रोहियों से चीनी नागरिकों को बचाने के लिए ग्वादर में चीनी नागरिकों का एक अलग शहर बसाया जाएगा। इस शहर में पाकिस्तानी सरकार का हस्तक्षेप नहीं होगा। इस शहर में चीनी नागरिकों के अलावा केवल उन्हीं लोगों को आने-जाने की अनुमति होगी जिनके पास पहले के लिखित इजाजत होगी।

ग्वादर के चारों ओर फेंसिंग बाड़ बंदी हो जाने के बाद चीन ने यह नियम लागू कर दिया है। अब किसी भी पाकिस्तानी या बलोचिस्तानी को इस इलाके में घुसने से पहले अपने पहचान पत्र और अन्य डॉक्युमेंट्स के साथ चीनी सराकर के कार्यालय में पेश होगा। चीनी अफसर ग्वादर में एंट्री करने वाले की वास्तविकता और आवश्यकता को समझने के बाद उसे अंदर जाने की परमीशन देंगे। जैसे ही यह खबर पाकिस्तान खास तौर पर बलोचिस्तान और सिंध में फैली है वैसे ही बवाल खड़ा हो गया है। इस बारे में सीएनएन-न्यूज18 ने एक रिपोर्ट भी टेलिकास्ट की है।

https://www.youtube.com/watch?v=rhRvBMFy_z8.