स्पेस-एक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में 28 जून 1971 को हुआ था। एलन मस्क दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका के नागरिक है। उनकी मां 'माये मस्क' मॉडल और डाइटीशियन थीं, जबकि उनके पिता एरॉल मस्क इलेक्ट्रोमेकेनिकल इंजीनियर थे। एलन मस्क भाई-बहनों में सबसे बड़े है। एलन मस्क ने 1995 में पीएचडी की और उसके बाद अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के फिजिक्स विभाग में एडमिशन लिया, लेकिन दो ही दिन बाद उसे छोड़कर आ गए।
एलन मस्क को शुरु से किताबें पढ़ने का शौक था। एलन ने 10 साल की उम्र में कम्यूटर प्रोग्रामिंग सीख ली थी और 12 साल की उम्र में उन्होंने 'ब्लास्टर' नाम से एक वीडियो गेम तैयार कर लिया था, जिसे एक स्थानीय मैग्ज़ीन ने उनसे पांच सौ अमेरिकी डॉलर में ख़रीदा। इसे मस्क की पहली 'व्यापारिक उपलब्धि' कहा जा सकता है। मस्क ने अपने छोटे भाई किम्बल मस्क के साथ मिलकर एक स्टार्टअप शुरू किया। जिसका नाम जिप-2 रखा। यह एक ऑनलाइन बिजनेस डायरेक्ट्री थी, जो नक्शों से लैस थी। इससे मिले पैसे को मस्क ने एक नई कंपनी में लगाया।
इस नई कंपनी का 'एक्स डॉट कॉम' रखा। इस कंपनी का दावा था कि 'वो पैसा ट्रांसफ़र करने की व्यवस्था में क्रांति लाने वाली है।' मस्क की इसी कंपनी को आज 'पे-पाल' के नाम से जाना जाता है जिसे साल 2002 में ई-बेय ने ख़रीद लिया था और इसके लिए मस्क को 165 मिलियन डॉलर मिले थे। यह उनके करियर की बड़ी उपलब्धि थी। एलन मस्क ने सबसे पहले 1993 में एक पुरानी बीएमडब्ल्यू कार खरीदी थी। यह कार 1978 में बनी थी और उसके कार के शीशे को बदलने के लिए एलन मस्क ने 20 डॉलर में एक कबाड़ की दुकान से पुराना शीशा खरीदा था।
महज 30 की उम्र में एलन मस्क रॉकेट खरीदने रुस पहुंच गए थे। तब रूसियों ने उनके बेइज्जती कर उन्हें वहां से निकाल दिया था। मस्क का ख्वाब था कि रॉकेट के जरिए पहले चूहों को मंगल पर बस्ती बसाने भेजना है या कुछ पौधों को। जब दूसरी बार भी रूसियों ने खाली हाथ लौटा दिया, तब लौटते वक्त हवाई जहाज में ही मस्क के मन में आया कि क्यों न खुद ही रॉकेट तैयार कर लिया जाए और हवा में ही उन्होंने स्पेसएक्स कंपनी को शुरु करने का फैसला ले लिया। अड़चनें आई, लेकिन सभी को एलन मस्क ने बखूबी पार किया।
आज मस्क पूरी दुनिया के सबसे अमीर इंसान है। एलन मस्क की 184 डॉलर नेटवर्थ है। कुछ महीने पहले उन्होंने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को पीछे छोड़ा था। आज एलन मस्क हर सेकेंड 67 लाख और प्रति घंटा करीब 140 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। अगर एलन मस्क की पर्सनल लाइफ की बात करें एलन मस्क ने कनाडा की लेखिका जस्टिन के साथ साल 2000 में शादी रचाई थी। ये रिश्ता आठ साल तक चला था. जस्टिन का तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने ब्रिटिश एक्ट्रेस तालुला राइली के साथ साल 2010 में शादी रचाई थी। दो साल बाद ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।
इसके बाद मस्क ने एक बार फिर साल 2013 में शादी रचाई लेकिन तीन साल बाद वे फिर अलग हो गए थे। इसके बाद एलन और सुपरस्टार एक्ट्रेस एंबर हर्ड के रिलेशनशिप को मी़डिया में काफी सुर्खियां मिलीं लेकिन दोनों ने अपने बिजी शेड्यूल के चलते जल्द ही ब्रेकअप कर लिया। एलन मस्क के पहली पत्नी जस्टिन से 6 बच्चे हैं जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई थी. ये पांचों लड़के ही हैं. एलन और उनकी गर्लफ्रेंड का इसी साल मई में बेटा में बेटा पैदा हुआ है. उन्होंने इसका नाम X Æ A-12 रखा है जिसे उन्होंने बाद में बदलकर X Æ A-Xii कर दिया था।