संयुक्त राष्ट्र की एंटी टेरिरिस्ट एजेंसी ने पाकिस्तान की पोल खोल कर रख दी है। अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का पर्दाफाश होना भारत के रुख की बहुत बड़ी जीत है। संयुक्त राष्ट्र की एंटी टेररिस्ट एजेंसी ने कहा है कि अलकायदा और तालिबान के ज्यादातर आतंकी पाकिस्तान की अफगान सीमा के पास सेफ शेल्टर हाउस में रह रहे हैं, और वहीं से अपने आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। इस रिपोर्ट की सबसे अलकायदा का पूर्व सरगना अयमान अल जवाहिरी भी शामिल है। इस जानकारी से कई देशों की सरकारें चौंक गई हैं। ओसामा बिन लादेन के बाद अल जवाहिरी का पाकिस्तान में छुपा होना बेहद खतरनाक बात है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान से जुड़े अलकायदा के आतंकवादी और अन्य विदेशी चरमपंथी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के विभिन्न सीमाई हिस्सों में रह रहे है। अलकायदा आतंकवादी आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी के बारे में माना जा रहा कि वो पाकिस्तान- अफगानिस्तान के सीमाई क्षेत्र में कहीं छिपा है। पूर्व में खराब स्वास्थ्य के कारण उसकी मौत की खबरें आयी थीं लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो पायी थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा तालिबान की सरपरस्ती में अफगानिस्तान के कंधार, हेलमंद और निमरूज प्रांतों में सक्रिय है। इस समूह में अफगान और पाकिस्तानी नागरिकों के अलावा बांग्लादेश, और म्यांमार के भी आतंकी है। भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा का वर्तमान नेता ओसामा महमूद है और उसने असीम उमर की जगह ली है।