Hindi News

indianarrative

कश्मीर में सबसे बड़ा फूड पार्क लगाने वाले UAE के लूलू ग्रुप के मालिक का हवाई जहाज केरल में क्रैश!

Indian Lulu Group head MA Yusuff Ali helicopter crash landed

केरल के पनांगड में लुलु समूह के प्रमुख एमए यूसुफ अली और उनकी पत्नी को ले जाने वाले एक हेलीकॉप्टर की केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज (KUFOS) के पास लैंडिंग करते हुए क्रैश हो गया अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार सभी लोग सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर में यूसुफ और उसकी पत्नी के अलावा तीन और लोग सवार थे। लूलू समूह सबसे बड़ा सुपरमार्केट चेन में से एक है। इसका मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में है। लूलू ग्रुप  के मालिक यूसुफ अली को यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिल चुका है। लूलू ग्रुप पीएम मोदी के आग्रह पर कश्मीर फूड पार्क और मॉल खोलने जा रहा है।

हेलीकॉप्टर को रविवार सुबह केरल में कोच्चि के पास आपातकालीन स्थिति में दलदली जमीन पर उतरना पड़ा। पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर में यूसुफ अली, उनकी पत्नी और उनके लुलु ग्रुप के तीन कर्मी व चालक दल के दो सदस्य सवार थे जिन्हें हादसे के बाद कोच्चि में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ यह हेलीकॉप्टर लूलू ग्रुप का ही है।

लेकशोर अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'सभी यात्री सुरक्षित हैं। अभी उनकी जांच की जा रही है।' इसी अस्पताल में इन लोगों का इलाज चल रहा है।

खबर है कि शुक्रवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और यूएई सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर ने यूसुफ और 11 अन्य लोगों को अबू धाबी पुरस्कार से सम्मानित किया था। यूएई में खेल, संस्कृति, चैरिटिबल और सामुदायिक आधारित प्रोजेक्ट सहित राष्ट्रीय पहलों और इवेंट के उनके समर्थन के लिए उन्हें मान्यता दी गई थी।