Hindi News

indianarrative

यहां कोरोना वैक्सीन लगवाने पर मिल रही चमचमाती गाड़ी के साथ शानदार फ्लैट, रोलेक्स की घड़ी और सोना मिलने का मौका भी

COURTESY- GOOGLE

कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ने लगे है। डेल्टा वेरिएंट ने भी हालातों को बिगाड़ा हुआ है। ऐसे में कई देशों की सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। लोगों को वैक्सीन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग ऑफर ला रही है। कोई कोविड वैक्सीन लगवाने पर मुफ्त फ्लाइट टिकट दे रहा है, तो कोई टेस्ला कार। जी हां, दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक हांगकांग ने वैक्सीनेशन लगवाने पर टेस्ला कार तोहफे में देने का ऐलान किया है। हॉन्ग कॉन्ग सरकार ने वैक्सीन लगवाने वालों को रोलेक्स की घड़ी, टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार, सोने की ईंट और 10 करोड़ रुपए का फ्लैट जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020 के खिलाड़ियों का जिक्र कर Virat Kohli ने की Advertising, अब ASCI करेगा कार्रवाई

आपको बता दें कि इन्हें जीतने का मौका एक लॉटरी सिस्टम के तहत मिलेगा। वैक्सीन लगवाने के बाद लॉटरी सिस्टम से विनर कै ऐलान किया जाएगा। इसको लेकर हॉन्गकॉन्ग के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के ऑफर्स देने के पीछे का मकसद लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे लाना है। आंकड़ों के मुताबिक,  हॉन्गकॉन्ग में अब तक 30 फीसदी आबादी यानी तकरीबन 22.7 लाख लोग वैक्सीन लगवान चुके है। इस ऑफर्स के बाद पिछले 10-15 दिनों में वैक्सीनेशन में तेजी देखने को मिली है।

आपको बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग से पहले अमेरिका भी वैक्सीनेशन पर ऑफर दिए थे। अमेरिका में वैक्सीन लगवाने पर लोगों को मुफ्त बीयर और फ्लाइट की टिकट में छूट देने के लिए ऑफर दिया जा रहा है। अमेरिका के अलावा फ्रांस, रूस और ब्रिटेन ने भी लोगों को वैक्सीनेशन के बदले आईफोन और वर्ल्ड टूर जैसे ऑफर दिए हैं। दावा ये भी किया गया है कि ऑफर्स की बारिश के बीच लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं और ऐसे करने वालों की संख्या बढ़ रही है।