कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ने लगे है। डेल्टा वेरिएंट ने भी हालातों को बिगाड़ा हुआ है। ऐसे में कई देशों की सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। लोगों को वैक्सीन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग ऑफर ला रही है। कोई कोविड वैक्सीन लगवाने पर मुफ्त फ्लाइट टिकट दे रहा है, तो कोई टेस्ला कार। जी हां, दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक हांगकांग ने वैक्सीनेशन लगवाने पर टेस्ला कार तोहफे में देने का ऐलान किया है। हॉन्ग कॉन्ग सरकार ने वैक्सीन लगवाने वालों को रोलेक्स की घड़ी, टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार, सोने की ईंट और 10 करोड़ रुपए का फ्लैट जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं।
Singapore 🇸🇬 vs Hong Kong 🇭🇰
Vaccination Rates (with at least 1 dose) by Age Groups pic.twitter.com/GFKL6YMlOV— Joel Chan (@kjoules) July 25, 2021
आपको बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग से पहले अमेरिका भी वैक्सीनेशन पर ऑफर दिए थे। अमेरिका में वैक्सीन लगवाने पर लोगों को मुफ्त बीयर और फ्लाइट की टिकट में छूट देने के लिए ऑफर दिया जा रहा है। अमेरिका के अलावा फ्रांस, रूस और ब्रिटेन ने भी लोगों को वैक्सीनेशन के बदले आईफोन और वर्ल्ड टूर जैसे ऑफर दिए हैं। दावा ये भी किया गया है कि ऑफर्स की बारिश के बीच लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं और ऐसे करने वालों की संख्या बढ़ रही है।