Hindi News

indianarrative

क्या करेंगे शीजिनपिंग जब पीएम मोदी से होगा उनका सामना!

क्या करेंगे शीजिनपिंग जब पीएम मोदी से होगा उनका सामना!

दुनिया की निगाहें अब इस पल पर टिकी हुई हैं जब चालबाज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का सामना भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सामना होगा। दरअसल, लद्दाख में एलएसी तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग 17 नवंबर को एक-दूसरे के आमने-सामने हो सकते हैं। हालांकि, दोनों एक ही कार्यक्रम में शामिल होंगे लेकिन वर्चुअली। क्योंकि कोरोना वायरस के कारण ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन वर्चुअल किया जा रहा है। दोनों नेता 17 नवंबर को होने वाले ब्रिक्‍स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) के इसी शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे।

ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन की आयोजन इस बार रूस की अध्‍यक्षता में किया जा रहा है। ब्रिक्‍स सम्‍मेलन ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव बरकरार है। गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच जून में हुई हिंसक झड़प के बाद यह इस तरह का कोई पहला आयोजन है, जिसमें दोनों देशों की सरकारों के प्रमुख हिस्‍सा लेने जा रहे हैं।.