Hindi News

indianarrative

Israel vs Palestine: इसराइली डिफेंस फोर्सेस ने HAMAS के जिहादी सरगना को मारा गिराया, रविवार को बच कर भाग गया था

इजराइली के गाजा पर जवाबी हमले में मारा गया जिहादी सरगना हुसाम अबू हरबिद

इजाराइली डिफेंस फोर्सेस ने भारतीय समयानुसार सोमवार को इस्लामी जिहादी सरगना हुसाम अबू हरबिद को मार गिराया है। यह जानकारी हारेत्ज (Haaretz.com) ने दी है। हारेत्स ने लिखा है बीते दिन गाजा में याह्या सिनवर के घर पर हमला किया गया था लेकिन वो वहां से सुरक्षित भाग निकला था। इसके बाद हमास ने इसराइल के ऊपर रॉकेट हमले तेज कर दिए थे। हमास के रॉकेट हमलों से इजराइल को नुकसान तो हो रहा है लेकिन यह हमास के मुकावले बहुत कम हैं। क्यों इसराइल अपने ऊपर होने वाले 90 फीसदी से ज्यादा रॉकेट हमलों को हवा में ही नाकाम कर देता है।

इसराइल का एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया में सबसे मजबूत माना जाता है। इन ताजा हमलों से साबित हो भी गया है कि एयर अटैक से इसराइल को डराया या झुकाया नहीं जा सकता।

 इजराइली युद्धक विमानों ने सोमवार सुबह गाजा सिटी के कई स्थानों पर भीषण हवाई हमले किए। इसके कुछ ही घंटे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर काबिज चरमपंथी समूह हमास के खिलाफ चौथे युद्ध के जोर पकड़ने का संकेत दिया था। करीब 10 मिनट तक विस्फोटों से शहर का उत्तर से दक्षिण का इलाका थर्रा उठा। एक बड़े इलाके पर भीषण बमबारी हुई और यह 24 घंटे पहले हुए हवाई हमले से भी भीषण थी जिसमें 42 फलस्तीनियों की मौत हो गयी थी।

इजराइल और हमास संगठन के बीच हिंसा की इस हालिया घटना से पहले इजराइल के हवाई हमले में तीन इमारतें ध्वस्त हो गयी थीं। स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि शहर के पश्चिम में मुख्य तटीय सड़क पर सुरक्षा परिसर और खुले स्थान सोमवार सुबह के हमले में निशाना बने। बिजली वितरण कंपनी ने बताया कि हवाई हमले में दक्षिणी गाजा सिटी के बड़े हिस्सों को बिजली पहुंचाने वाले एकमात्र संयंत्र से बिजली की एक लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी।