Hindi News

indianarrative

भारत के नाम पर Pakistan में विकास का भंडाफोड़- Imarn Khan की हो रही थू-थू

भारत के नाम पर Pakistan में विकास का भंडाफोड़

भारत के हर काम में अडंगा लगाने वाला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अब तो भारत के विकास की नीति तक को अपना रहा है। ये वही पाकिस्तान है जहां पर उसके खास दोस्त चीन हजारों करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट कर रहा है लेकिन पाकिस्तान को ड्रैगन की नीति के बदले भारत के विकास की नीति पसंद आ रही है, लेकिन इसमें भी इमरान सरकार भारत को क्रेडिट देने के बजाया खुद ही डकार गया और अब देश में इमरान खान की चारों तरफ थू-थू हो रही है।

नए पाकिस्तान को सपना दिखाने वाले पाक प्रधानमंत्री इमरान खान देश के सामने यह साबित करना चाहते थे कि उन्होंने अपनी तीन साल की सरकार में कितना काम किया। इन सालों में अपने कामों का जिक्र करते हुए इमरान सरकार ने कुछ तस्वीरें शेयर की लेकिन इन्हीं तस्वीरों के चलते इमरान खान को चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। जिन तस्वीरों के बदलौत पाकिस्तान में विकास का सबूत दिखाया जा रहा है वो तस्वीरें असल में भारत की थीं।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता और सांसद मरियम औरंगजेब ने इमरान सरकार की पोल खोल दी। दरअसल, कुछ दिन पहले सरकार के तीन साल पूरे होने पर कई ब्रोशर्स छापी गई थीं। इनमें सरकार की उपलब्धियां दिखाई गई थीं। कोशिश थी कि कोरोना महामारी और आर्थिक तंगहाली जैसे मुश्किल घड़ी में भी सरकारी योजनाओं के फायदे को दिखाया जा सके। मरियम का कहना है कि जब कुछ काम किया ही नहीं किया गया तो तस्वीरें क्या दिखाई जातीं और इसीलिए भारतीय पोर्टल से तस्वीरें चुरी ली गईं। मरियम ने लिखा है, 'इससे साबित होता है कि अगर देश में रोजगार दिया जाता, कोई नया प्लान लागू किया जाता, लोगों को कोई राहत दी जाती तो उसकी तस्वीर, उसका सबूत होता। इसलिए आज हम भारतीय पोर्टल से तस्वीरें चुराकर फर्जी विकास और संपन्नता दिखा रहे हैं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, अब इमरान आगे आएंगे और माफी मांगने या शर्मिंदा होने की जगह इस फर्जीवाड़े पर भी बोलेंगे। मरियम ने इमरान सरकार के पोस्टर और भारतीय पोर्टल से मिलीं तस्वीरें भी साथ में पोस्ट कर पाकिस्तान की आवाम के सामने इमरान खान सरकार की पोल खोली है।