Hindi News

indianarrative

आर्मी चीफ बाजवा को बर्खास्त करना चाहते थे इमरान खान, लेकिन चली गई अपनी ही कुर्सी- देखें सनसनीखेज वायरल वीडियो

Courtesy Google

पाकिस्तान में सियासी उठापटक जारी है। इस बीच इमरान खान की पार्टी के नेता और नेशनल असेंबली के सदस्य आमिर लियाकत हुसैन ने बड़ा खुलासा किया है। हुसैन ने दावा किया कि इमरान खान पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा को पद से हटाना चाहते थे। हुसैन के इस दावे की वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो संदेश में आमिर लियाकत हुसैन कहते हुए नजर आ रहे है- 'तुमने जनरल बाजवा को हटाने की कोशिश की। मैं गवाही देता हूं कि तुमने मुझे बुलाकर बात की थी कि मैं जनरल बाजवा का हटाने वाला हूं। बहुत बड़ी बात कह रहा हूं मैं, और भी बहुत कुछ जानता हूं।'

यह भी पढ़ें- Pakistan में नया सियासी नाटक! Imran Khan बोलें- मैं फेल हो गया, गलतफहमी में था- मुझसे कई सारी गलतियां हुईं

उन्होंने आगे कहा- 'अगर बोल दिया तो कयामत आ जाएगी… तुमने सेना में बगावत करने की कोशिश की। तुमने कॉर्पस कमांडर को लाकर जनरल बाजवा को हटाने की कोशिश की। आर्मी चीफ को हटाने की कोशिश की.. कर लो कोशिश.. तुम्हारा बाप भी नहीं हटा सकता.. खान साहब, मैं तुम्हें एक बात कहना चाहता हूं। हममें से कोई गद्दार नहीं है। तुमने हमें गद्दार करार दे दिया। मुझे भी, जबकि मैं वोटिंग के दिन वहां मौजूद ही नहीं था, मैं बीमार था, जब मैं पहुंचा तो दरवाजे बंद हो चुके थे। लेकिन अब मैं कहूंगा।' आमिर लियाकत हुसैन ने इमरान खान के उस लेटर को भी फर्जी करार दिया जो उन्होंने जनता के सामने रखते हुए कहा था कि उन्हें हटाने के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है।

यह भी पढ़ें- यहां से निष्कासित हुए 30 रूसी राजनयिक, बदले में Putin ने वार किया तो बौखला उठा

हुसैन के इस वीडियो संदेश के बाद आने वाले दिनों में इमरान खान और पाक सेना के बीच रिश्ते और खराब हो सकते हैं।  ये वीडियो ऐसे समय पर आया है जब इमरान सरकार पाक सेना और सुप्रीम कोर्ट के बीच फंस गई है।  पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट पाक संसद में डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव गिराने के फैसले की न्यायिक समीक्षा कर रही है। पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि वहां सरकार चाहे किसी की भी रहे लेकिन देश पर पाकिस्तानी सेना का पूरा कंट्रोल रहता है। दुनिया को दिखाने के लिए राजनीतिक पार्टियां कोर्ट का दरवाजा खटखटाती रहें लेकिन असली ताकत पाकिस्तान की आर्मी के पास ही रहती है।