Hindi News

indianarrative

भारत का बड़ा ऐलान- नेपाल को भेजी जाएंगी कोराना की 1 करोड़ 20 लाख वैक्सीन

भारत का बड़ा ऐलान- नेपाल को भेजी जाएंगी कोराना की 1 करोड़ 20 लाख वैक्सीन

भारत-नेपाल संबंधों को फिर से पटरी पर लाने के प्रदीप ज्ञवली के प्रयासों के सुखद परिणाम नेपाल को मिलने लगे हैं। प्रदीप ज्ञवली नेपाल के विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री केपी ओली के भरोसेमंद साथी हैं। प्रदीप ज्ञवली कुछ दिन बाद दिल्ली आने वाले हैं। प्रदीप ज्ञवली के दिल्ली आने से पहले ही भारत सरकार ने ऐलान कर दिया है कि नेपाल को कोरोना वैक्सीन की 1 करोड़ 20 लाख डोज दी जाएंगी। भारत सरकार का यह बहुत बड़ा ऐलान है। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया था कि भारत में इस वैक्सीन की कीमत 1000रुपये हो सकती है। इस तरह नेपाल को भारत की ओर से यह एक बहुत बड़ी मदद होगी।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने हाल ही में भारत की वैक्सीन को दक्षिण एशिया के देशों में मुहैया कराने के संकेत दिए थे। श्रृंगला ने पिछले साल के अंत में नेपाल की यात्रा की थी। श्रृंगला ने कहा था, “पहली प्राथमिकता हमारे निकटतम पड़ोसियों, हमारे दोस्तों के लिए होगी।”

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के 30 मिलियन खुराक के लिए करार किया है। वैक्सीन फरवरी की शुरुआत से ढाका को मुहैया कराई जा सकती है। वहीं, म्यांमार ने अभी तक अपने विकल्पों को खुला रखा है लेकिन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से सोर्स वैक्सीन्स का सौदा करने की घोषणा की है। भारत ने श्रीलंका को भी कोरोना वैक्सीन देने ऐलान किया है।.